नई दिल्ली। चीन के उत्पादों का देश में बहिष्कार किए जाने को लेकर एक बार मांग फिर से उठने लगी है, ट्विटर पर बॉयकॉट चायनीज प्रोडक्ट्स (#BoycottChineseProducts) एक बार फिर से ट्रेंड हो रहा है। बाबा रामदेव ने अपने ट्विटर हेंडल के जरिए देश की जनता से चीन का राजनैतिक, सामाजिक और आर्थिक बहिष्कार किए जाने की अपील की है।
दरअसल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चीन ने पाकिस्तानी आतंकवादी और आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंगी घोषित किए जाने के प्रस्ताव में अड़ंगा डाला है और एक बार फिर से चीन का साथ दिया है। चीन के इस कदम के बाद देशभर में चीनी उत्पादों के बहिष्कार की मांग उठने लगी है।
बाबा रामदेव ने अपने ट्विटर हेंडल पर लिखा ’’#मसूदअजहर समर्थक #China सहित जो भी देश और देश के अंदर लोग हैं उनका हमें राजनैतिक, सामाजिक. आर्थिक तौर पर बहिष्कार करना चाहिए, चीन तो विशुद्ध रूप से व्यवसायिक भाषा ही समझता है, आर्थिक बहिष्कार युद्ध से ज्यादा ताकतवर है।’’
चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चौथी बार मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने से रोका है और एक बार फिर से पाकिस्तान का साथ दिया है। चीन हालांकि भारत में बहुत बड़ी मात्रा में अपने बने हुए उत्पाद निर्यात करता है, ऐसे में चीन के बने हुए उत्पादों का देश में बहिष्कार किए जाने को लेकर मांग उठने लगी है।