Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. चीन के उत्पादों के बहिष्कार की उठी मांग, बाबा रामदेव ने संभाला मोर्चा

चीन के उत्पादों के बहिष्कार की उठी मांग, बाबा रामदेव ने संभाला मोर्चा

बाबा रामदेव ने अपने ट्विटर हेंडल पर लिखा ’’#मसूदअजहर समर्थक #China सहित जो भी देश और देश के अंदर लोग हैं उनका हमें राजनैतिक, सामाजिक. आर्थिक तौर पर बहिष्कार करना चाहिए, चीन तो विशुद्ध रूप से व्यवसायिक भाषा ही समझता है, आर्थिक बहिष्कार युद्ध से ज्यादा ताकतवर है।’’

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 14, 2019 12:55 IST
Boycott Chinese Products demand picks momentum after China favors Masood Azhar in UNSC- India TV Paisa

Boycott Chinese Products demand picks momentum after China favors Masood Azhar in UNSC

नई दिल्ली। चीन के उत्पादों का देश में बहिष्कार किए जाने को लेकर एक बार मांग फिर से उठने लगी है, ट्विटर पर बॉयकॉट चायनीज प्रोडक्ट्स (#BoycottChineseProducts) एक बार फिर से ट्रेंड हो रहा है। बाबा रामदेव ने अपने ट्विटर हेंडल के जरिए देश की जनता से चीन का राजनैतिक, सामाजिक और आर्थिक बहिष्कार किए जाने की अपील की है।

दरअसल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चीन ने पाकिस्तानी आतंकवादी और आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंगी घोषित किए जाने के प्रस्ताव में अड़ंगा डाला है और एक बार फिर से चीन का साथ दिया है। चीन के इस कदम के बाद देशभर में चीनी उत्पादों के बहिष्कार की मांग उठने लगी है।

Boycott Chinese Products demand picks momentum after China favors Masood Azhar in UNSC

Boycott Chinese Products demand picks momentum after China favors Masood Azhar in UNSC

बाबा रामदेव ने अपने ट्विटर हेंडल पर लिखा ’’#मसूदअजहर समर्थक #China सहित जो भी देश और देश के अंदर लोग हैं उनका हमें राजनैतिक, सामाजिक. आर्थिक तौर पर बहिष्कार करना चाहिए, चीन तो विशुद्ध रूप से व्यवसायिक भाषा ही समझता है, आर्थिक बहिष्कार युद्ध से ज्यादा ताकतवर है।’’

चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चौथी बार मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने से रोका है और एक बार फिर से पाकिस्तान का साथ दिया है। चीन हालांकि भारत में बहुत बड़ी मात्रा में अपने बने हुए उत्पाद निर्यात करता है, ऐसे में चीन के बने हुए उत्पादों का देश में बहिष्कार किए जाने को लेकर मांग उठने लगी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement