Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. IRCTC की एप पर बुक कर सकेंगे सस्ते में एयरलाइन्स के टिकट

IRCTC की एप पर बुक कर सकेंगे सस्ते में एयरलाइन्स के टिकट

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने एयर टिकट बुक करने के लिए मोबाइल एप विकसित की है।

Abhishek Shrivastava
Updated : June 17, 2016 15:46 IST
New Service: IRCTC ने एयरलाइंस टिकट बुक करने के लिए लॉन्‍च किया एप, नहीं देना होगा प्रोसेसिंग शुल्‍क- India TV Paisa
New Service: IRCTC ने एयरलाइंस टिकट बुक करने के लिए लॉन्‍च किया एप, नहीं देना होगा प्रोसेसिंग शुल्‍क

नई दिल्ली। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने एयर टिकट बुक करने के लिए मोबाइल एप बनाई है। एप से टिकट बुक करने के लिए हर PNR नंबर के लिए 10 रुपए का भुगतान करना होगा। एक PNR नंबर से नौ हवाई टिकट बुक किए जा सकते हैं।  इसके लिए अलग से यूजर नेम और पासवर्ड बनाने की जरूरत नहीं है। IRCTC दावा करती है कि ग्राहक इस एप के जरिए विमान का न्यूनतम यात्रा किराया बुक कर सकते हैं। एप पर किसी भी तरह का कोई सुविधा या प्रोसेसिंग शुल्क चार्ज नहीं किया जाएगा। आपको बता दें कि अगर यही काम आप एयरलाइन की वेबासइट पर जाकर करते हैं तो आपको 150-200 रुपए देने पड़ते हैं।

एप पर टिकट कैंसिलेशन चार्जेस भी कम लगते है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा के टिकट LCC (लो कॉस्ट कैरियर्स) और FSC (फुल सर्विस कैरियर्स) दोनों पर बुक किए जा सकते हैं। कैंसिल कराने का रिफंड 30 दिनों के अंदर मिल जाता है।
IRCTC के प्रबंध निदेशक डॉ. एके मनोचा ने बताया कि एयर टिकट पहले से ही वेबसाइट पर बुक किए जा रहा हैं। अब एक कदम आगे बढ़कर एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर भी सुविधा दे दी गई है। किसी भी समय इस एप के जरिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय एयर टिकट बुक किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि मोबाइल एप्लिकेशन में कई प्रकार की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। इसमें यात्री की पिछली विमान यात्रा संबंधित रिकॉर्ड उपलब्ध होगा। LTC हवाई टिकट बुक करने की भी सुविधा इस एप में होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement