Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. New Lauching: BMW, फोर्ड और हार्ले डेविडसन ने भारत में लॉन्‍च किए अपने नए मॉडल

New Lauching: BMW, फोर्ड और हार्ले डेविडसन ने भारत में लॉन्‍च किए अपने नए मॉडल

जर्मन ऑटो कंपनी बीएमडब्‍ल्‍यू ने भारत में ऑटो एक्‍सपो से पहले अपने नए मॉडल 2016-3 सिरीज को लॉन्‍च कर सबको चौंका दिया है।

Abhishek Shrivastava
Updated : January 30, 2016 11:46 IST
New Lauching: BMW, फोर्ड और हार्ले डेविडसन ने भारत में लॉन्‍च किए अपने नए मॉडल
New Lauching: BMW, फोर्ड और हार्ले डेविडसन ने भारत में लॉन्‍च किए अपने नए मॉडल

नई दिल्‍ली। जर्मन ऑटो कंपनी बीएमडब्‍ल्‍यू ने भारत में ऑटो एक्‍सपो से पहले अपने नए मॉडल 2016-3 सिरीज को लॉन्‍च कर सबको चौंका दिया है। बीएमडब्‍ल्‍यू ने 2016 3 सिरीज की शुरुआती कीमत 35.90 लाख रुपए से 44.50 लाख रुपए है। 320डी प्रेस्‍टीज ट्रिम की कीमत 35,90,000 रुपए, 320 डी स्‍पोर्ट लाइन की कीमत 41,50,000 रुपए, 320डी लग्‍जरी लाइन की कीमत भी 41,50,000 रुपए और 320डी एम स्‍पोर्ट की कीमत 44,50,000 रुपए है। कंपनी ने अभी केवल डीजल वैरिएंट्स को लॉन्‍च किया है, पेट्रोल वर्जन को बाद में लॉन्‍च किया जाएगा।

बीएमडब्‍ल्‍यू 3 सिरीज में 2.0 लीटर ट्वीनपावर टर्बो डीजल इंजन लगाया गया है, जो 190 बीएचपी की पावर पैदा करता है और इसका 400 एनएम का उच्‍चतम टॉर्क है। इसमें एलईडी हेडलाइट, नई डिजाइन के 17 इंच एलॉय रिम, क्रोम एसेंट, एसी वेंट्स और कंट्रोल पैनल लगाए गए हैं। यह कार 7.2 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेगी।

यह भी पढ़ें

POWER PACK: इस साल भारतीय सड़कों पर होगा रफ्तार का जलवा, लॉन्‍च होंगी ये 5 तेज तर्रार बाइक्‍स

फोर्ड मस्टंग 2016 की दूसरी तिमाही में भारत में देगी दस्‍तक  

अमेरिका की प्रमुख कार कंपनी फोर्ड की चालू वर्ष की दूसरी तिमाही में अपनी आईकॉनिक सेडान मस्टंग को भारत में पेश करने की योजना है। यह कंपनी भारत में अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के जरिये कारोबार करती है। कंपनी मौजूदा समय में इको स्पोर्ट और एंडेवर जैसे मॉडल देश में बेच रही है। फोर्ड इंडिया के प्रबंध निदेशक और अध्यक्ष नाइजेल हेरिस ने कहा कि 50 वर्षो में पहली बार हमारे पास दाहिनी तरफ से चलाए जाने वाली मस्टंग गाड़ी है। हम इस ऑयकोनिक मॉडल को वर्ष 2016 के दूसरी तिमाही में पेश करेंगे। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत 50 से 55 लाख रुपए के बीच रह सकती है।

हार्ले डेविडसन ने पेश की स्पोर्टस्‍टर 1200 कस्टम, कीमत 8.9 लाख रुपए  
मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन इंडिया ने अपना नया स्पोर्टस्‍टर 1200 कस्टम मॉडल पेश किया। इसकी कीमत दिल्ली शोरूम में 8.9 लाख रुपए है। कंपनी के बयान में कहा गया है कि इस नए मॉडल को बावल कारखाने में असेंबल किया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी की यहां असेंबल होने वाली मोटरसाइकिल मॉडलों की संख्या आठ हो जाएगी। कंपनी भारत में 13 मॉडल बेचती है। हर्ले डेविडसन इंडिया के प्रबंध निदेशक विक्रम पाहवा ने कहा कि कंपनी की भारत में अपनी विकास गाथा को अगले स्तर पर ले जाने के लिए रणनीतिक उत्पाद योजना है।

हीरो इलेक्ट्रिक ने बिजली से चलने वाला टिप्पर पेश किया
बिजली चालित दुपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक ने आज कई नए इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने की घोषणा की, जिनमें माल ढोने वाला वाहन (टिप्पर) भी शामिल है। कंपनी ने देश में अपने वाहनों की रेंज बढ़ाने के तहत यह कदम उठाया है। कंपनी के बिजली चालित डंपर की वहन क्षमता 250 किलो की है और इसकी कीमत 1.75 लाख रुपए है। कंपनी के स्कूटर अप्रैल में बाजार में आएंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement