Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बीएमडब्ल्यू लाएगी इलेक्ट्रिक कार, 2021 तक 1 सीरीज की आएगी हैचबैक आई-1 इलेक्ट्रिक कार

बीएमडब्ल्यू लाएगी इलेक्ट्रिक कार, 2021 तक 1 सीरीज की आएगी हैचबैक आई-1 इलेक्ट्रिक कार

लग्जरी कारें बनाने वाली जर्मनी की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी बीएमडब्ल्यू 2021 तक एक इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी अपनी 1 सीरीज की हैचबैक बीएमडब्ल्यू आई-1 इलेक्ट्रिक कार बाजार में उतारेगी।

Written by: India TV Paisa Desk
Updated : October 10, 2019 10:32 IST
BMW

BMW

सैन फ्रांसिस्को। लग्जरी कारें बनाने वाली जर्मनी की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी बीएमडब्ल्यू 2021 तक एक इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी अपनी 1 सीरीज की हैचबैक बीएमडब्ल्यू आई-1 इलेक्ट्रिक कार बाजार में उतारेगी।

गैसोलीन कार की तरह दिखेगी यह EV

ऑटो एक्सप्रेस यूके की रिपोर्ट में बताया गया, 'आई-1 एक शुरुआती वर्ग (एंट्री लेवल) कार होगी, जो पारंपरिक गैसोलीन कार की तरह दिखाई देगी। बीएमडब्ल्यू की ओर से आई-1 को जल्द से जल्द 2021 में लॉन्च किए जाने की संभावना है।'

इलेक्ट्रिक कार पर कंपनी का फोकस

रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने कहा कि वह इस मामले में लचीला रुख अपनाए हुई है कि वह किन मॉडलों को इलेक्ट्रिक के तौर पर आगे बढ़ा सकती है। ऑटो निर्माता की रणनीति पारंपरिक रूप से संचालित अपने समकक्षों के समान इलेक्ट्रिक कारों की अपनी श्रेणी को मजबूत करना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह उम्मीद है कि इलेक्ट्रिक-1 सीरीज को ब्राइट बॉडीवर्क और एक आकर्षक फ्रंट ग्रिल के साथ पेश किया जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement