Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. BMW ने भारत में लॉन्‍च किया 320i सेडान का पेट्रोल संस्करण, कीमत 36.9 लाख रुपए

BMW ने भारत में लॉन्‍च किया 320i सेडान का पेट्रोल संस्करण, कीमत 36.9 लाख रुपए

जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपनी सेडान श्रेणी की BMW 320आई के पेट्रोल संस्करण को भारत में पेश किया, जिसकी शोरूम कीमत 36.9 लाख रुपए है।

Abhishek Shrivastava
Published : May 11, 2016 17:10 IST
BMW ने भारत में लॉन्‍च किया 320i  सेडान का पेट्रोल संस्करण, कीमत 36.9 लाख रुपए
BMW ने भारत में लॉन्‍च किया 320i सेडान का पेट्रोल संस्करण, कीमत 36.9 लाख रुपए

नई दिल्ली। जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपनी सेडान श्रेणी की BMW 320आई के पेट्रोल संस्करण को भारत में पेश किया, जिसकी शोरूम कीमत 36.9 लाख रुपए है। B

पेट्रोल से चलने वाली 320आई प्रेस्‍टीज  संस्करण की कीमत 36.9 लाख रुपए है, जबकि 320आई लक्जरी लाइन की कीमत 42.7 लाख रुपए है। बीएमडब्लयू इंडिया ने एक बयान में बताया कि बीएमडब्ल्यू 320आई को बाजार में पेश करने के बाद बीएमडब्ल्यू थ्री श्रृंखला अब पूरे देश में पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करण में उपलब्ध है।

मोटरसाइकिल रैली में भाग लेगी हीरो मोटोकॉर्प 

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने मोटरसाइकिल रैली रेसिंग के लिए जर्मनी ऑफ रोड विशेषज्ञ कंपनी स्पीडब्रेन के साथ रणनीतिक साझेदारी की है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि नए तरीके से गठित की गई कंपनी की हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम रैली इस महीने मोरक्को में होने वाली मर्जूगा रैली में भाग लेकर अपनी शुरुआत करेगी। यह डाकर श्रृंखला की रेस है।

मर्जूगा रैली का आयोजन 21 से 27 मई तक होगा। कंपनी के चेयरमैन, प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पवन मुंजाल ने कहा, हाल के दिनों में हमने अपनी वैश्विक मौजूदगी बढ़ाई है और हमने अपने शोध एवं विकास क्षेत्र में महत्वपूर्ण निवेश भी किया है। उन्होंने कहा कि यह पहल कंपनी द्वारा खेलों और खिलाडि़यों को लगातार दिए जाने वाले समर्थन की भावना को भी दिखाती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement