Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 70 स्टोर खोलेगी ब्लैकबेरीज, 900 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य

70 स्टोर खोलेगी ब्लैकबेरीज, 900 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य

ब्लैकबेरीज का चालू वित्तवर्ष में अपने कारोबार को 25 प्रतिशत बढ़ाकर 900 करोड़ रुपये पर पहुंचाने का लक्ष्य है

Manoj Kumar @kumarman145
Published on: July 23, 2017 19:08 IST
70 स्टोर खोलेगी ब्लैकबेरीज, 900 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य- India TV Paisa
70 स्टोर खोलेगी ब्लैकबेरीज, 900 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य

नई दिल्ली पुरुष परिधान ब्रांड ब्लैकबेरीज का चालू वित्तवर्ष में अपने कारोबार को 25 प्रतिशत बढ़ाकर 900 करोड़ रुपये पर पहुंचाने का लक्ष्य है। कंपनी खुदरा और पोर्टफोलियो विस्तार के जरिये कारोबार में वृद्धि का लक्ष्य लेकर चल रही है। मोहन क्लोदिंग के संस्थापक एवं निदेशक निखिल मोहन ने कहा कि हम चालू वित्तवर्ष में 900 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। हमारा कारोबार में 25 से 30 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य है। हमारी इस वित्तवर्ष के अंत तक 70 नए स्टोर खोलने की है।

उन्होंने कहा कि हम वृद्धि के इस लक्ष्य को खुदरा नेटवर्क के विस्तार और नए उप ब्रांड ब्लैकबेरीज अर्बन की बिक्री के जरिये हासिल करने की उम्मीद कर रहे हैं। इससे पिछले विा वर्ष में कंपनी ने 720 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। कंपनी फिलहाल 205 एकल स्टोरों का परिचालन करती है। कंपनी का इस विा वर्ष में 70 और आउटलेट्स खोलने का इरादा है। कंपनी 1,000 बहु ब्रांड स्टोरों के जरिये भी अपने उत्पादों की बिक्री करती है।

यह भी  पढ़ें: नकली नोट पहचानने के लिए 12 सिस्टम लीज पर लेगा RBI, नोटबंदी के दौरान जमा नोटों की होगी पहचान

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement