Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. आय घोषणा योजना: आयकर अधिकारियों की विज्ञापन खर्च सीमा बढ़ी

आय घोषणा योजना: आयकर अधिकारियों की विज्ञापन खर्च सीमा बढ़ी

कालाधन अनुपालन सुविधा को सफल बनाने के लिए आयकर विभाग ने इस योजना के प्रचार प्रसार हेतु वित्तीय अधिकारों में 50 गुना तक वृद्धि कर दी है।

Abhishek Shrivastava
Published : July 15, 2016 19:31 IST
कालाधन अनुपालन सुविधा का खूब होगा प्रचार-प्रसार, आयकर अधिकारियों की विज्ञापन खर्च सीमा बढ़ी
कालाधन अनुपालन सुविधा का खूब होगा प्रचार-प्रसार, आयकर अधिकारियों की विज्ञापन खर्च सीमा बढ़ी

नई दिल्ली। एक बारगी कालाधन अनुपालन सुविधा को सफल बनाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। आयकर विभाग ने इस योजना के प्रचार प्रसार हेतु अपने अधिकारियों के वित्तीय अधिकारों में 50 गुना तक वृद्धि कर दी है। अब तक कर विभाग के क्षेत्रीय प्रमुख विज्ञापन व प्रचार मद में सालभर में एक लाख रुपए तक खर्च कर सकते थे। लेकिन मौजूदा चार माह चलने वाली घरेलू कालाधन अनुपालन सुविधा के तहत आय घोषणा योजना (IDS) तथा महत्वाकांक्षी विवाद निपटान योजना (DRT) के लिए व्यापक मीडिया अभियान को ध्यान में रखते हुए इसमें वृद्धि की गई है।

यह भी पढ़ें- FTIL के संस्‍थापक जिग्‍नेश शाह गिरफ्तार, NSEL घोटाले और मनीलॉन्ड्रिंग का आरोप

ताजा दिशा निर्देशों के अनुसार मंडलीय प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त (PCCIT) अब इस मद में एक लाख रुपए के बजाय 50 लाख रुपए तक खर्च कर सकते हैं। वहीं CCIT व PCIT श्रेणी के अधिकारियों के लिए यह सीमा बढ़ाकर क्रमश: 30 लाख रुपए व 20 लाख रुपए की गई है, ताकि इन दोनों योजनाओं के लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जा सके। IDC योजना जून से सितंबर तक है जिसमें घरेलू अघोषित संपत्ति का खुलासा किया जा सकता है। वहीं DRS के तहत 31 दिसंबर तक करदाताओं व कर अधिकारियों के बीच विवादों की संख्या को कम किया जाना है।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने हाल ही में आयकर विभाग को एक जून से शुरू हुई एकबारगी काला धन अनुपालन सुविधा के लिए व्यापक प्रचार प्रसार का आदेश दिया था। विभाग से इस योजना का आलीशान बाजारों, क्लबों और शो-रूम में प्रचार करने को कहा गया। साथ ही विभाग से योजना के तहत कालेधन की घोषणा करने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखने को भी कहा गया है। आयकर विभाग के अधिकारियों के अवकाश का भी नियमन करने के आदेश दिए गए हैं। अगले तीन माह के दौरान अधिकारियों से ज्यादा से ज्यादा समय इस योजना की सफलता को देने के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ें- Black Money: तीन लाख रुपए से अधिक के नकद लेनदेन पर रोक लगाने की सिफारिश, 15 लाख से अधिक नहीं रख सकेंगे कैश!

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail