Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पीएम मोदी: कालाधन और भ्रष्टाचार से व्यवस्था को मुक्त करना मेरे एजेंडे में सबसे ऊपर

पीएम मोदी: कालाधन और भ्रष्टाचार से व्यवस्था को मुक्त करना मेरे एजेंडे में सबसे ऊपर

पीएम मोदी ने कहा कि व्यवस्था को कालाधन और भ्रष्टाचार से मुक्त करने के काम को अपने एजेंडे में काफी ऊंचे स्थान पर रखा है। रोजगार सृजन में तेजी लाने का प्रयास।

Dharmender Chaudhary
Updated : December 14, 2016 18:31 IST
पीएम मोदी: कालाधन और भ्रष्टाचार से व्यवस्था को मुक्त करना मेरे एजेंडे में सबसे ऊपर
पीएम मोदी: कालाधन और भ्रष्टाचार से व्यवस्था को मुक्त करना मेरे एजेंडे में सबसे ऊपर

नई दिल्ली। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने देश की व्यवस्था को कालाधन और भ्रष्टाचार से मुक्त करने के काम को अपने एजेंडे में काफी ऊंचे स्थान पर रखा है। पीएम मोदी ने साथ में यह भी कहा कि सरकार देश में रोजगार व स्व-रोजगार के अवसरों के सृजन में तेजी लाने के प्रयास कर रही है। उन्होंने ने कहा, भारत फिलहाल आर्थिक बदलाव से गुजर रहा है। हम अब डिजिटल और नकद रहित अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहे हैं।

देश में 500 और 1,000 रुपए के नोटों पर पाबंदी के आठ नवंबर अपने फैसले के संदर्भ में पीएम मोदी ने कहा,

इस समय कालाधन तथा भ्रष्टाचार से व्यवस्था को मुक्त करने का काम मेरे एजेंडे में बहुत ऊपर है। उन्होंने कहा कि देश में आर्थिक प्रक्रिया ऐसी गतिविधयों की ओर आगे बढ़ी हैं जो रोजगार या स्व-रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए महत्वपूर्ण हैं।

2017 में लागू होगा जीएसटी

  • पीएम ने यह भी कहा कि वस्तु एवं सेवा कर को लागू करने के लिए संविधान में संशोधन किए गए हैं।
  • इसे संसद की मंजूरी मिल गयी है और इसके 2017 से लागू होने की उम्मीद है।
  • वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सें अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था में व्यापक सुधार होंगे।
  • प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हम उन लोगों का स्वागत करते हैं जो अब तक भारत में नहीं हैं।
  • भारत न केवल एक अच्छा गंतव्य है बल्कि भारत में रहने का फैसला हमेशा अच्छा रहता है।

उन्होंने कहा,

हमने एफडीआई के लिए कई क्षेत्रों को खोला है और मौजूदा क्षेत्रों के लिए सीमा बढ़ाई है। सरकार का एफडीआई नीति में बड़े सुधार को लेकर समन्वित प्रयास जारी है और निवेश के लिए शर्तों को सरल बनाया गया है। पिछले ढाई साल में कुल एफडीआई प्रवाह 130 अरब डॉलर पहुंच गया।

  • प्रधानमंत्री ने कहा, भारत में नीति, नियामकीय तथा निवेश माहौल में सकारात्मक बदलाव को घरेलू और विदेशी निवेशकों ने स्वीकार किया है।
  • मेक इन इंडिया का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस पहल का मकसद देश को विनिर्माण, डिजाइन और नवप्रवर्तन का वैश्विक केंद्र बनाना है।
  • मेक इन इंडिया का यह दूसरी वर्षगांठ हैं।
  • उन्होंने कहा, भारत में फिलहाल जो उद्यमी गतिविधियां हैं, वह पहले कभी नहीं थी।
  • हम अब दुनिया में छठा सबसे बड़ा विनिर्माण करने वाला देश बन गए हैं।
  • मोदी ने कहा, हमाराभारत में व्यापार सुगमता को सुनिश्चित करने का जो प्रयास है, वह व्यापार है जिसमें विधायी और संरचनात्मक सुधार शामिल हैं।
  •  सरकार ने लाइसेंस व्यवस्था में युक्तिसंगत बनाया है और कंपनी स्थापित करने, निर्यात आयात मंजूरी और श्रम अनुपालन के लिये एकल खिड़की व्यवस्था शुरू की है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement