नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में BJP बड़े जनाधार की ओर बढ़ रही है। इसीलिए माना जा रहा है कि केंद्र सरकार अगले कुछ दिनों में बेनामी संपत्ति समेत कई कड़े फैसले ले सकती है। इसमें खासकर गोल्ड मोनेटाइजेशन में सख्ती, सब्सिडी में कटौती शामिल है।
यह भी पढ़े: 5 राज्यों में से 2 राज्यों में BJP प्रचंड बहुमत की ओर, शेयर बाजार छुएगा नई ऊंचाई
मोदी दे चुके है पहले ही ये संकेत
- मोदी ने नोटबंदी के बाद 50 दिन तक अपने कई भाषणों में आर्थिक और करप्शन फ्री सिस्टम के लिए सुधार की बात की थी।
- इसके लिए उन्होंने कई मौकों पर कहा था- हम यही नहीं रुकेंगे, नोटबंदी से भी कड़े फैसले लिए जाएंगे।
यह भी पढ़े: UP में BJP की जीत के बाद होंगे ये 5 बड़े रिफॉर्म, आम आदमी पर होगा ये असर
इन कड़े फैसलों के लिए रहे तैयार
(1) बेनामी प्रॉपर्टी
- मोदी सरकार नोटबंदी की तरह बेनामी प्रॉपर्टी को लेकर सरकार बड़ा कदम उठा सकती है। कानून पहले से पास है और जल्द ही उसे लागू करने की योजना है।
(2) नोटबंदी में गड़बड़ी करने वालों पर गिरेगी गाज
- नोटबंदी के दौरान कई प्राइवेट बैंकों ने गड़बड़ी की थी
- सरकार ने उनसे सीसीटीवी फुटेज रखने के लिए कहा था कई खातों में पैसे डाले गए थे, उनकी जांच शुरू होगी।
(3) सब्सिडी में कटौती संभव
- मोदी कई मौकों पर जनता को सब्सिडी छोड़ने के लिए कह चुके हैं।
- उनकी अपील पर पिछले तीन साल में लाखों लोगों ने एलपीजी सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी छोड़ी है।
(4) गोल्ड मोनेटाइजेशन में सख्ती
- सरकार गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम को सख्त कर सकती है।
(4) बैंक डिफॉल्टर पर सख्ती
- मोदी सरकार बैंकों का पैसा मारकर बैठे लोगों के खिलाफ सख्त हो सकती है। बैंक डिफॉल्टर के खिलाफ सरकार खत्म उठाएगी।