Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बिटकॉइन हुआ 15,000 डॉलर के पार, 1 दिन में आई 2350 डॉलर से ज्यादा की तेजी

बिटकॉइन हुआ 15,000 डॉलर के पार, 1 दिन में आई 2350 डॉलर से ज्यादा की तेजी

बिटकॉइन ने 15585 डॉलर की ऊंचाई को छुआ है। सुबह जब बाजार खुला था तो यह 13227 डॉलर के स्तर पर था

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Updated on: December 07, 2017 14:38 IST
Bitcoin above 14000- India TV Paisa
Photo:PTI Bitcoin above 14000

नई दिल्ली। वर्चुअल करेंसी बिटकॉइन में एकतरफा तेजी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को 1451 डॉलर बढ़ने के बाद आज गुरुवार को भी इसमें 2350 डॉलर से ज्यादा की तेजी आ गई है, सिर्फ 1 दिन में यह सबसे बड़ी तेजी है, भारतीय करेंसी के लिहाज से देखें तो 1 दिन में इसका भाव 1.50 लाख रुपए से अधिक बढ़ चुका है। आज दिन के कारोबार में बिटकॉइन ने 15585 डॉलर की ऊंचाई को छुआ है। सुबह जब बाजार खुला था तो यह 13227 डॉलर के स्तर पर था। इंट्राडे कारोबार में बिटकॉइन में कभी भी इतनी बड़ी तेजी देखने को नहीं मिली है।

पिछले 1 महीने में निचले स्तर से बिटकॉइन में 170 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आ चुकी है, बीते 3 महीने के निचले स्तर से यह करेंसी 400 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दे चुकी है और 6 महीने में निचले स्तर से यह 20 गुना ज्यादा रिटर्न अपने निवेशकों को पहुंचा चुकी है।

हालांकि बिटकॉइन में निवेश को लेकर मंगलवार को ही भारतीय रिजर्व बैंक ने चेतावनी जारी की थी और इसमें निवेश करने को लेकर आगाह किया था। लेकिन रिजर्व बैंक की इस चेतावनी के बावजूद इसकी कीमतों में एकतरफा तेजी का रुख  बना हुआ है।  

Bitcoin movement
स्तर समय
$0-$1000 1789 दिन
$5000-$6000 8 दिन
$6000-$7000 13 दिन
$7000-$8000 14 दिन
$8000-$9000 9 दिन
$9000-$10000 2 दिन
$10000-$11000 1 दिन
$11000-$12000 6 दिन
$12000-$13000 17 घंटे
$13000-$14000 3 घंटे
$14000-$15000 1 घंटा

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement