नई दिल्ली। एक तरफ आज गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव नतीजे आ रहे हैं और दूसरी तरफ वर्चुअल करेंसी बिटकॉइन में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। चुनाव नतीजों का हालांकि बिटकॉइन की तेजी कोई संबध नहीं है। हाजिर बाजार में आज बिटकॉइन ने 19,862 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ है, फिलहाल यह करीब 1400 डॉलर की मजबूती के साथ 19,000 डॉलर के करीब कारोबार कर रहा है।
महज दिसंबर में बिटकॉइन की कीमतों में करीब 10,000 डॉलर का उछाल आ चुका है, भारतीय करेंसी रुपए में कहा जाए तो दिसंबर में बिटकॉइन का भाव करीब 6.50 लाख रुपए बढ़ चुका है, नवंबर अंत में बिटकॉइन का भाव 9,677 डॉलर था लेकिन अब इसने 19,862 डॉलर की ऊंचाई को छूल लिया है। भारती करेंसी में एक बिटकॉइन की कीमत 13 लाख रुपए के करीब पहुंच गई है।