नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने साल 2000 के बाद सबसे बड़ा दान किया है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने लगभग 29,574 करोड़ रुपए (4.6 अरब डॉलर) मूल्य के माइक्रोसॉफ्ट के 6.40 लाख शेयर दान कर दिए हैं। इससे पहले वह 1999 में लगभग 1 लाख करोड़ (16 अरब डॉलर) मूल्य के शेयर दान कर चुके हैं। सोमवार को सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) को दी जानकारी में बिल गेट्स ने यह जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें : आम जरुरत की 153 वस्तुओं के परिवहन के लिए GST के तहत अब नहीं लेनी होगी इलेक्ट्रॉनिक परमिट
SEC में दाखिल की गई जानकारियों से हालांकि इस बात का स्पष्ट पता नहीं चलता कि उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के शेयरों का दान किसे किया है। लेकिन बिल गेट्स का अभियान है कि वह अपने शेयर्स और धन बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन को उपहारस्वरूप देंगे, जिसकी स्थापना उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मिलकर की थी। SEC में दाखिल जानकारी के मुताबिक मेलिंडा गेट्स के पास माइक्रोसॉफ्ट के तकरीबन 4.25 लाख शेयर्स हैं।
यह भी पढ़ें : सरकार ने RIL पर लगाया 1,700 करोड़ रुपए का जुर्माना, लक्ष्य से कम उत्पादन मामले में हुई कार्रवाई
गेट्स फाउंडेशन की ओर से दाखिल टैक्स रिटर्न्स, सालाना रिपोर्ट्स और नियामक को दी गई जानकारियों से पता चलता है कि बिल एंड मेलिंडा गेट्स साल 1994 से शेयर और कैश के तौर पर 35 अरब डॉलर (करीब 2.24 लाख करोड़ रुपये) का दान कर चुके हैं। बिल गेट्स ने अरबपति निवेशक वॉरेन बफेट के साथ गिविंग प्लेज की स्थापना साल 2010 में की थी। उस समय से अब तक 168 दौलतमंद लोग उनसे जुड़ चुके हैं जिन्होंने अपनी संपत्ति का ज्यादातर हिस्सा दान करने का संकल्प लिया है।