नई दिल्ली। आलू भूजिया, चिप्स, डिब्बाबंद मिठाई जैसे उत्पाद बनाने वाली बीकानेरवाला फूड्स प्राइवेट लिमिटेड ने बाजार में अपनी स्थिति मजबूत बनाने के लिए आक्रमक विस्तार योजना बनाई है। इसके तहत कंपनी चालू वित्त वर्ष में अपने बिक्री केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 150 से अधिक करेगी, वहीं हैदराबाद में एक नया संयंत्र भी लगाएगी।
कंपनी चालू वित्त वर्ष में 65 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। यह निवेश नए स्टोर खोलने, संयंत्र लगाने और अन्य विकास कार्यों में किया जाएगा। फिलहाल कंपनी के तीन संयंत्र हैं, जो दिल्ली, राई (हरियाणा) और ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश) में हैं।
केंद्र ने राज्यों से आवश्यक खाद्य वस्तुओं से कर हटाने को कहा
बीकानेरवाला फूड्स प्राइवेट लि. के निदेशक मनीष अग्रवाल ने कहा, हमने 2016-17 में 20 नए स्टोर खोलने का लक्ष्य रखा है। इसमें से एक स्टोर हम देहरादून में खोल चुके हैं। साथ ही हम हैदराबाद में एक नया संयंत्र लगा रहे हैं। कंपनी चालू वित्त वर्ष में अपने कर्मचारियों की संख्या में भी 10 से 15 फीसदी वृद्धि करेगी। फिलहाल उसके कर्मचारियों की संख्या 2,000 से अधिक है।
उन्होंने कहा कि कंपनी पंजाब, दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, राजस्थान, उत्तराखंड और मुंबई में नए बिक्री केंद्र खोलेगी। ये स्टोर कंपनी के अपने भी होंगे और फ्रेंचाइजी के रूप में भी खोले जाएंगे। कारोबार के विस्तार पर अग्रवाल ने कहा कि हमने अगले तीन साल में केवल बीकानो खंड में 1,000 करोड़ रुपए के कारोबार का लक्ष्य रखा है, जो 2015-16 में 550 करोड़ रुपए रहा। पूरे समूह का कारोबार अगले तीन साल में 1350 करोड़ रुपए हो जाने का लक्ष्य है, जो 2015-16 में 800 करोड़ रुपए था।