Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बिहार ने केंद्र के सामने बजट को लेकर रखी यह 3 मांगें, अन्य राज्यों के नुमाइंदे भी वित्त मंत्री से मिले

बिहार ने केंद्र के सामने बजट को लेकर रखी यह 3 मांगें, अन्य राज्यों के नुमाइंदे भी वित्त मंत्री से मिले

अभी तक 2.50 लाख रुपए की सालाना कमाई पर किसी तरह का टैक्स नहीं लगता है और 10 लाख रुपए से ऊपर की ग्रेच्युटी पर भी इनकम टैक्स चुकाना पड़ता है

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Updated on: January 18, 2018 14:58 IST
Bihar budget demand- India TV Paisa
Bihar budget demand from Modi, आयकर और ग्रेच्युटी में छूट की रखी मांग

नई दिल्ली। बजट नजदीक आता देख कारोबारियों के साथ अब राज्य सरकारों ने भी केंद्र के सामने बजट को लेकर अपनी मांगे रखना शुरू कर दी हैं। बिहार सरकार ने केंद्रीय बजट में केंद्र के सामने 3 मुख्य मांगें रखी हैं जिनमें इनकम टैक्स छूट और ग्रेच्युटी पर टैक्स की छूट मुख्य हैं। पहली फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली 2018-19 के लिए संसद में बजट पेश करेंगे।

बिहार सरकार ने अपनी पहली मांग कहा है कि सरकार 3 लाख रुपए तक की सालाना कमाई को इनकम टैक्स के दायरे से बाहर रखे, दूसरी मांग है कि 20 लाख रुपए तक की ग्रेच्युटी पर भी किसी तरह का इनकम टैक्स नहीं वसूला जाए और तीसरी मांग है कि वित्त वर्ष को अप्रैल से मार्च की जगह जनवरी से दिसंबर किया जाए।

अभी तक 2.50 लाख रुपए की सालाना कमाई पर किसी तरह का टैक्स नहीं लगता है और 10 लाख रुपए से ऊपर की ग्रेच्युटी पर भी इनकम टैक्स चुकाना पड़ता है। 

गुरुवार के केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ बिहार के अलावा कई और राज्यों के नुमाइंदों ने भी बजट को लेकर मुलाकात की है। वित्त मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक बिहार के अलावा गुजरात, तमिलनाडू, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली सहित कुल 14 राज्यों के नुमाइंदों ने वित्त मंत्री के सामने बजट को लेकर अपनी मांगें रखी हैं। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement