Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल डीजल की महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों के दिए दिवाली काफी शुभ रही है। दिवाली के दिन जहां तेल की कीमतों में भारी कटौती की गई, वहीं आज भी तेल कंपनियों की ओर से एक और राहत दी गई है। आज शुक्रवार को पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। इसके अलावा कई और राज्यों ने भी ईंधन पर वैट कटौती करने की घोषणा कर दी है।
उत्तर प्रदेश सरकार की घोषणा के बाद आज 5 नवंबर को राज्य में पेट्रोल 7 रुपये और सस्ता हो गया है। यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 95.28 और डीजल 86.80 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। यहां दिवाली के दिन पेट्रोल 101.05 व डीजल 87.09 रुपये के रेट से बिक रहा था। नोएडा में पेट्रोल का भाव 95.51 रुपये लीटर तो डीजल 87.01 रुपये प्रति लीटर है।
दिल्ली की बात करें तो राजधानी में आज पेट्रोल का दाम 103.97 रुपये प्रति लीटर है, वहीं डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। मुंबई पेट्रोल 109.98 और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर व चेन्नई पेट्रोल 101.40 और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता पेट्रोल 104.67 रुपये और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर के रेट से बिक रहा है। वहीं गुरुग्राम में पेट्रोल 95.90 और डीजल 87.11 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा उत्पाद शुल्क दरों में रिकॉर्ड कटौती के बाद तेल कंपनियों द्वारा इसका फायदा ग्राहकों को देने के चलते बृहस्पतिवार को देश भर में पेट्रोल की कीमतों में 5.7 रुपये से 6.35 रुपये तक और डीजल की कीमतों में 11.16 रुपये से 12.88 रुपये तक की कटौती हुई। केंद्र सरकार ने आम लोगों को महंगाई से कुछ राहत देने के लिये बुधवार को पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपये तथा 10 रुपये की कटौती की थी।