Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रूस ने भारत में किया सबसे बड़ा विदेशी निवेश, एस्सार ऑयल को रूसी कंपनी ने 12.9 अरब डॉलर में खरीदा

रूस ने भारत में किया सबसे बड़ा विदेशी निवेश, एस्सार ऑयल को रूसी कंपनी ने 12.9 अरब डॉलर में खरीदा

एस्सार ऑयल और रोसनेफ्ट का यह सौदा देश में अब तक हुआ सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश एफडीआई है तथा रूस का विदेश में किया गया सबसे बड़ा निवेश भी है

Manoj Kumar @kumarman145
Published : August 21, 2017 15:01 IST
रूस ने भारत में किया सबसे बड़ा विदेशी निवेश, एस्सार ऑयल को रूसी कंपनी ने 12.9 अरब डॉलर में खरीदा
रूस ने भारत में किया सबसे बड़ा विदेशी निवेश, एस्सार ऑयल को रूसी कंपनी ने 12.9 अरब डॉलर में खरीदा

मुंबईतेल एवं प्राकृतिक के कारोबार में लगी कंपनी एस्सार ऑयल ने भारत में अपनी सम्पत्तियों को रूस की सरकारी कंपनी रोसनेफ्ट की अगुवाई वाले कंपनियों के कंसोर्सयिम गठबंधन को 12.9 अरब डॉलर में बेचने का सौदा आज पक्का कर लिए जाने की घोषणा की।

इसकी प्रारंभिक घोषणा पिछले साल गोवा में हुए ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान 15 अक्टूबर को की गयी थी। इस सौदे को तय करने में देरी की वजह यह थी कि एस्सार आयल को कर्ज देने वाले बैंकों आदि ने कंपनी पर अपने 45 हजार करोड़ रुपये से अधिक के बकाया कर्ज को चुकता किए जान की मांग रख दी थी।

एस्सार ऑयल और रोसनेफ्ट का यह सौदा देश में अब तक हुआ सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश एफडीआई है तथा रूस का विदेश में किया गया सबसे बड़ा निवेश भी है। रोसनेफ्ट की अगुआई वाले समूह में ऑयल बिडको और त्राफिगुरा-यूसीपी शामिल हैं। इस सौदे में एस्सार ऑयल का गुजरात के वाडिनार स्थित सालान दो करोड़ टन क्षमता का पेट्रोलियम परिशोधन संयंत्र, उसके साथ जुड़ा विद्युत संयंत्र तथा बंदरगाह और खुदरा कारोबार कर रहे 3500 से अधिक पेट्रोल पंप शामिल हैं।

कंपनी के निदेशक प्रशांत रुईया ने कहा कि कंपनी एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, आईडीबीआई बैंक तथा स्टैण्डर्ड चार्टर्ड समेत अन्य कर्जदाताओं को 70 हजार करोड़ रुपये का भुगतान करेगी। इससे कंपनी पर कर्ज का बोझा 60 प्रतिशत से अधिक घट जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement