Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. डिजिटल लेनदेन में जोरदार बढ़ोतरी, सितंबर में कार्ड से भुगतान 84 प्रतिशत बढ़ा : रिपोर्ट

डिजिटल लेनदेन में जोरदार बढ़ोतरी, सितंबर में कार्ड से भुगतान 84 प्रतिशत बढ़ा : रिपोर्ट

सितंबर में डेबिट और क्रेडिट कार्डों से लेनदेन या भुगतान 84 प्रतिशत के जोरदार उछाल के साथ 74,090 करोड़ रुपये पर पहुंच गया

Manoj Kumar @kumarman145
Published on: November 19, 2017 16:27 IST
डिजिटल लेनदेन में जोरदार बढ़ोतरी, सितंबर में कार्ड से भुगतान 84 प्रतिशत बढ़ा : रिपोर्ट- India TV Paisa
डिजिटल लेनदेन में जोरदार बढ़ोतरी, सितंबर में कार्ड से भुगतान 84 प्रतिशत बढ़ा : रिपोर्ट

मुंबई देश में सितंबर में डेबिट और क्रेडिट कार्डों से लेनदेन या भुगतान 84 प्रतिशत के जोरदार उछाल के साथ 74,090 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो सितंबर, 2016 में 40,130 करोड़ रुपये था। एक अध्ययन में कहा गया है कि सरकार द्वारा गैर नकद लेनदेन को प्रोत्साहन देने की वजह से कार्डों के जरिये भुगतान में उल्लेखनीय इजाफा हो रहा है।

यूरोपीय भुगतान समाधान प्रदाता वर्ल्डलाइन ने भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा है कि सभी पॉइंट आफ सेल्स (POS) पर सितंबर में लेनदेन 86 प्रतिशत बढ़कर 37.8 करोड़ पर पहुंच गया, जो पिछले साल समान महीने में 20.3 करोड़ था। वर्ल्डलाइन के मुख्य कार्यकारी (South and West Asia) दीपक चंदनानी ने कहा कि नोटबंदी के बाद लोगों को अपने रोजमर्रा के खर्च का भुगतान डिजिटल तरीके से करना पड़ रहा है। नोटबंदी के बाद अब प्रणाली में नकदी पर्याप्त मात्रा में आ गई है, इसके बावजूद डिजिटल भुगतान में उल्लेखनीय इजाफा देखने को मिल रहा है।

सर्वे में कहा गया है कि अगस्त, 2014 में प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के कार्ड के इस्तेमाल को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। सितंबर, 2017 तक कुल कार्डों की संख्या 85.3 करोड़ थी। इसमें 3.33 करोड़ क्रेडिट कार्ड तथा 81.98 करोड़ डेबिट कार्ड हैं। सर्वे में कहा गया है कि डेबिट कार्ड की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

2015 में जनधन खातों की वजह से डेबिट कार्ड की संख्या में 39 प्रतिशत का इजाफा हुआ। नोटबंदी के बाद डेबिट कार्ड की वृद्धि दर औसतन 22 प्रतिशत रही। 2016 से 2017 के दौरान क्रेडिट कार्ड की वृद्धि दर 24 प्रतिशत रही है। 2011 से 2016 के दौरान क्रेडिट कार्ड की वृद्धि दर 9 प्रतिशत रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement