तेल की कीमतों में हाहाकारी वृद्धि का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। दो दिनों की राहत के बाद गुरुवार को एक बार फिर पेट्रोल डीजल की कीमत में उछाल दर्ज किया गया है। दिल्ली में आज पेट्रोल का रेट 35 पैसे बढ़ गया है। वहीं डीजल की कीमत में प्रति लीटर 15 पैसे की बढ़ोतरी की है। जुलाई के महीने में 8वीं बार पेट्रोल के दाम बढ़ चुके हैं। देश में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगानगर में मिल रहा है, यहां 1 लीटर पेट्रोल के लिए आपको 112.90 रुपये चुकाने होंगे, जबकि डीजल के लि आपको करीब 103.15 रुपये देने होंगे।
दिल्ली में पेट्रोल का रेट आज 35 पैसे बढ़कर 101.54 रुपये पर बिक रहा है, मुंबई में रेट 107.54 रुपये है, कोलकाता में पेट्रोल 34 पैसे महंगा होकर 101.74 रुपये है और चेन्नई में पेट्रोल 102.33 रुपये पर बिक रहा है। वहीं दिल्ली में डीजल 15 पैसे महंगा होकर 89.87 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है, मुंबई में डीजल आज 97.45 रुपये पर है। कोलकाता में डीजल 93.02 रुपये पर बिक रहा है और चेन्नई में डीजल का रेट 94.39 रुपये है।
एक साल में 21 रुपये बढ़ी कीमतें
पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि हैरान करने वाली है। पेट्रोल के दाम एक साल में 21.11 रुपये तक बढ़ चुके हैं। 12 जुलाई, 2020 को दिल्ली में पेट्रोल का रेट 80.43 रुपये था। वहीं बीते चार मई से इसकी कीमतें खूब बढ़ी। इस दौरान पेट्रोल 11.22 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। 1 जून को दिल्ली में पेट्रोल का रेट 94.49 रुपये प्रति लीटर था, 30 जून को रेट 98.81 रुपये रहा. जबकि डीजल 3.80 रुपये महंगा हो चुका है। 1 जून को दिल्ली में डीजल का रेट 85.38 रुपये था, 30 जून को रेट 89.18 रुपये था। इससे पहले मई की बात करें तो मई के पूरे महीने में दिल्ली में पेट्रोल के रेट 4.09 रुपये महंगा हुआ है। जबकि डीजल इस महीने 4.68 रुपये महंगा हुआ है।
CNG वाहन चालकों को भी लगा तगड़ा झटका
छह माह में दूसरी बार महानगर गैस लिमिटेड ने मुंबई और आसपास के क्षेत्रों के लिए कम्प्रेस्ड नैचुरल गैस (CNG) और घरेलू पाइप्ड नैचुरल गैस (PNG) के दाम में वृद्धि करने की घोषणा की है। सीएनजी और पीएनजी की नई कीमतें 13-14 जुलाई की मध्यरात्रि से प्रभाव में आ गई हैं। मुंबई और आसपास के इलाकों में 800,000 वाहन सीएनजी का उपयोग करते हैं। महानगर गैस लिमिटेड ने सीएनजी के दाम में 2.58 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है। इस नई मूल्यवृद्धि के बाद सीएनजी की नई कीमत बढ़कर 51.98 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। इसके साथ ही अब इस बात का डर भी सताने लगा है कि सार्वजनिक परिवहन वाहनों के किराये में भी अब वृद्धि होगी।