नई दिल्ली। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 14 मई, 2021 को समाप्त सप्ताह में 56.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 590.028 अरब डॉलर हो गया। रिजर्व बैंक के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 29 अप्रैल 2021 को समाप्त हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 590.185 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर था। सात मई 2021 को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्राभंडार 1.444 अरब डॉलर बढ़कर 589.465 अरब डॉलर हो गया था।
गत 14 मई 2021 को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि मुख्य तौर पर विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां बढ़ने से हुई। रिजर्व बैंक के साप्ताहिक तौर पर जारी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां सप्ताह के दौरान 37.7 करोड़ डॉलर बढ़कर 546.87 अरब डॉलर हो गईं। विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां डॉलर में व्यक्त की जाती हैं। इसमें डॉलर के अलावा यूरो, पाउंड और येन में अंकित सम्पत्तियां भी शामिल हैं। विदेशी मुद्रा परिसम्पत्ति सकल विदेशी मुद्रा भंडार का बड़ा हिस्सा हैं।
आलोच्य सप्ताह के दौरान स्वर्ण भंडार 17.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 36.654 अरब डॉलर हो गया। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) 20 लाख डॉलर बढ़कर 1.506 अरब डॉलर हो गया। वहीं, आईएमएफ के पास देश का आरक्षित भंडार एक करोड़ डॉलर बढ़कर 4.999 अरब डॉलर हो गया।
पंजाब एंड सिंध बैंक को चौथी तिमाही में 161 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
पंजाब एंड सिंध बैंक को मार्च 2021 में समाप्त हुई तिमाही में 160.79 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। सरकारी बैंक ने शनिवार को नियामकीय सूचना में बताया कि उसे वित्त वर्ष 2019-20 की जनवरी-मार्च तिमाही में 236.30 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। वित्त वर्ष 2020-21 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में भी उसे 2,375.53 करोड़ रुपये का भारी भरकम शुद्ध घाटा हुआ था। पूरे वित्तीय वर्ष 2020-21 में बैंक को 2,732.90 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ, जो वित्तीय वर्ष 2019-20 में हुए 990.80 करोड़ रुपए के शुद्घ घाटे से कहीं ज्यादा है।
वित्त वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही में बैंक की कुल आय वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही के 8,826.92 करोड़ रुपये से 10.7 प्रतिशत गिरकर 7,876.72 करोड़ रुपये हो गई। बैंक की गैर निष्पादित संपत्तियां (एपीए) मार्च 2021 तिमाही में 13.76 प्रतिशत के ऊंचे स्तर पर बनी रही। मार्च 2020 तिमाही में एनपीए का स्तर 14.18 प्रतिशत था। मूल्य के लिहाज से वित्त वर्ष 2020-21 की समाप्ति पर यह 9,334 करोड़ रुपये था जबकि एक साल पहले यह 8,874.57 करोड़ रुपये था।
यह भी पढ़ें: ब्रिटेन में बिकेगा अब त्रिपुरा का कटहल...
यह भी पढ़ें: Covid-19 की दूसरी लहर के बारे में कही गई ये बात, सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान
यह भी पढ़ें: सरकार ने केंद्रीय मोटर वाहन नियमों में किया बड़ा बदलाव, आपको होगा अब ये फायदा
यह भी पढ़ें: COVID-19 से जा चुकी है अबतक इतने बैंककर्मियों की जान, उठी ये मांग
यह भी पढ़ें: सस्ता सोना खरीदने से चूक गए हैं आप, तो मोदी सरकार 24 मई से शुरू करने जा रही है फिर ये काम
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के आए अच्छे दिन...