कमर तोड़ महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों को पेट्रोल डीजल ने एक बार फिर झटका दिया है। पेट्रोलियम कंपनियों ने आज एक बार फिर तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी है। आज दिल्ली में पेट्रोल के दाम (Petrol price) में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। वहीं, डीजल के दाम (Diesel price) में आज 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। दूसरी ओर इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल 7 साल में अपने रिकॉर्ड स्तर पर है। ऐसे में, घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी की फिलहाल कोई संभावना नहीं दिख रही है।
बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल 102.94 रुपये और डीजल 91.42 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं मुंबई पेट्रोल 108.96 रुपये और डीजल 99.17 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई पेट्रोल 100.49 रुपये और डीजल 95.93 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता पेट्रोल 103.65 रुपये और डीजल 94.53 रुपये प्रति लीटर के भाव पर पहुंच गया है।
26 राज्यों में पेट्रोल 100 के पार
वर्तमान में देश के 26 राज्यों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मणिपुर, नागालैंड, पोंडेचेरी, तेलंगाना, पंजाब, सिक्किम, उड़ीसा, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और राजस्थान के सभी जिलों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के ऊपर है।
आप भी पता कर सकते हैं पेट्रोल डीजल के दाम
इंडियन आयल ने पेट्रोल-डीजल का रेट पता करने की सुविधा दी है। आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक दिल्ली की कीमत जानने के लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करें- RSP 102072 (RSP <space>Dealer Code of Petrol Pump) और इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। इसी तरह, मुबंई के लिए RSP 108412, कोलकाता के लिए RSP 119941 और चेन्नई के लिए RSP 133593 टाइप कर इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। ऐसा करने पर आपके मोबाइल पर ताजा रेट प्राप्त होंगे।