Petrol, Diesel Price Today: पेट्रोल डीजल की कीमतों में जारी बढ़ोत्तरी रुकने का नाम नहीं ले रही है। दो दिनों के ब्रेक के बाद बुधवार 27 अक्टूबर 2021 को एक बार फिर तेल की कीमतों में आग लग गई। आज तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 35 पैसे और डीजल के भाव में 37 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। बता दें कि सोमवार और मंगलवार को तेल की कीतमों में कोई बदलाव नहीं किया गया था।
ताजा बढ़ोत्तरी के बाद अब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत बढ़कर 107.94 रुपये हो गई हैं। वहीं, डीजल का रेट अब 96.67 रुपये प्रति लीटर हो गया है। आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 113.80 रुपये व डीजल की कीमत 104.75 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 108.45 रुपये जबकि डीजल का दाम 99.78 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 104.83 रुपये लीटर है तो डीजल 100.92 रुपये लीटर है।
पढ़ें- Aadhaar के बिना हो जाएंगे ये काम, सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर जरूरत को किया खत्म
पढ़ें- बैंक के OTP के नाम हो रहा है फ्रॉड, खाली हो सकता है अकाउंट, ऐसे रहे सावधान
इन राज्यों में 100 रुपये के पार पेट्रोल का भाव
बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है।
पढ़ें- SBI में सिर्फ आधार की मदद से घर बैठे खोलें अकाउंट, ये रहा पूरा प्रोसेस
पढ़ें- Amazon के नए 'लोगो' में दिखाई दी हिटलर की झलक, हुई फजीहत तो किया बदलाव
पढ़ें- नया डेबिट कार्ड मिलते ही करें ये काम! नहीं तो हो जाएगा नुकसान
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
इंडियन आयल ने पेट्रोल-डीजल का रेट पता करने की सुविधा दी है। आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक दिल्ली की कीमत जानने के लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करें- RSP 102072 (RSP <space>Dealer Code of Petrol Pump) और इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। इसी तरह, मुबंई के लिए RSP 108412, कोलकाता के लिए RSP 119941 और चेन्नई के लिए RSP 133593 टाइप कर इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। ऐसा करने पर आपके मोबाइल पर ताजा रेट प्राप्त होंगे।