कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि के साथ भात में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उबाल आ रहा है। भारत में लगातार तीसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज डीजल के दाम में प्रति लीटर 25 पैसे की बढ़ोतरी की है। वहीं पेट्रोल भी 20 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। इस तरह से पांच दिनों में ही यह 90 पैसे प्रति लीटर महंगा हो चुका है। इतने दिनों में ही यह 1.80 रुपये महंगा हो गया है।
स्थानीय करों और मालभाड़े के आधार पर देश के विभिन्न हिस्सों में पेट्रोल-डीजल की कीमत अलग-अलग होती हैं। इसके साथ की डीजल के दाम मध्य प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कई शहरों में 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गए हैं, जबकि देश के ज्यादातर बड़े शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर चुका है।
आज दिल्ली में पेट्रोल प्रति लीटर 102.14 रुपये के भाव पर पहुंच गया। वहीं डीजल भी छलांग लगा कर 90.48 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। दूसरी ओर मुंबई में पेट्रोल 108.15 रुपये और डीजल 98.12 पर, चेन्नई में पेट्रोल 99.76 रुपये और डीजल 94.99 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 102.74 रुपये और डीजल 93.54, भोपाल में पेट्रोल 110.59 रुपये और डीजल 99.37 रुपये, रांची में पेट्रोल 96.92 रुपये और डीजल 95.48, बेंगलुरु में पेट्रोल 105.65 रुपये और डीजल 95.98, पटना 104.91 रुपये और डीजल 96.72 रुपये, चंडीगढ़ में पेट्रोल 98.29 रुपये और डीजल 90.17 रुपये, लखनऊ में पेट्रोल 99.20 रुपये और डीजल 90.85 रुपये, नोएडा में पेट्रोल 99.47 रुपये और डीजल 91.04 रुपये पर है।
कच्चा तेल फिर महंगा
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों मे तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.97 डॉलर तेज हो कर 79.28 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 0.85 डॉलर बढ़ कर 75.88 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।
CNG और PNG की कीमतों में भी बढ़ोतरी
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने कई शहरों में CNG तथा PNG की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। प्राकृतिक गैस की कीमत में 62 प्रतिशत की वृद्धि के बाद दिल्ली में शुक्रवार को सीएनजी 2.28 रुपये प्रति किलो और घरों में पाइप के जरिये पहुंचने वाली वाली रसोई गैस 2.10 रुपये मंहगी हो गई।
दिल्ली एनसीआर में ये हैं रेट
आईजीएल के इस फैसले के बाद दिल्ली में उपभोक्ताओं के लिए सीएनजी 2.28 रुपये प्रति किलो और नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा गाजियाबाद में सीएनजी 2.55 रुपये किलो महंगी हो गई है। दिल्ली में 47.48 रुपये प्रति किलो और नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 53.45 रुपये प्रति किलो का नया उपभोक्ता मूल्य दो अक्टूबर, 2021 को सुबह छह बजे से प्रभावी होगा।
IGL ने ट्वीट कर क्या बताया?
मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में CNG की कीमत 60.71 रुपये प्रति किलोग्राम होगी।
मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में PNG की कीमत 36.37 रुपये प्रति SCM होगी।
करनाल और कैथल में CNG की कीमत 54.70 रुपये प्रति किलोग्राम होगी।
कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर में CNG की कीमत 63.97 रुपये प्रति किलोग्राम होगी।
अजमेर, पाली और राजसमंद में CNG की कीमत 62.41 रुपये प्रति किलोग्राम होगी।
जब ग्राहक IGL कनेक्ट मोबाइल ऐप के माध्यम से सेल्फ-बिलिंग विकल्प का उपयोग करते हैं तो रु.15/- का प्रोत्साहन उपलब्ध होता है।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्शन