Gold Rate Today: सोना और चांदी में पैसा लगाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। सोने की कीमत में लगातार दूसरे दिन कमी दर्ज की गई है। गुरुवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर जून वायदा सोने का भाव 0.31 फीसदी गिर गया। दूसरी आरे चांदी की बात करें तो एमसीएक्स पर जुलाई चांदी वायदा की कीमते में भी 0.31 फीसदी टूट गई। बाजार के जानकारों के अनसुार अमेरिकी डॉलर में मजबूती और बॉन्ड यील्ड्स में तेजी से सोना कमजोर हुआ है। कमजोर ग्लोबल संकेतों से गुरुवार को सोना 3 महीने के उच्चतम स्तर से फिसल गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव सपाट 1,869.50 डॉलर प्रति औंस रहा।
पढ़ें- हिंदी समझती है ये वॉशिंग मशीन! आपकी आवाज पर खुद धो देगी कपड़े
पढ़ें- किसान सम्मान निधि मिलनी हो जाएगी बंद! सरकार ने लिस्ट से इन लोगों को किया बाहर
सोने की बात करें तो एमसीएक्स पर कारोबार के दौरान जून वायदा सोने की कीमत 153 रुपए गिरकर 48,521 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। बीते सत्र में सोने का दाम 3 महीने की ऊंचाई 48,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। चांदी पर गौर करें तो चांदी की कीमत (Silver Price): वहीं, कारोबार के दौरान जुलाई वायदा का भाव 0.31 फीसदी यानी 224 रुपए लुढ़ककर 72,150 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया।
पढ़ें- Aadhaar के बिना हो जाएंगे ये काम, सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर जरूरत को किया खत्म
पढ़ें- बैंक के OTP के नाम हो रहा है फ्रॉड, खाली हो सकता है अकाउंट, ऐसे रहे सावधान
सराफा बाजार में भाव
सराफा बाजार की बात करें तो कल बुधवार को दिल्ली सराफा बाजार में भी सोने और चांदी की कीमत में कमी दर्ज की गई। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 97 रुपए टूटकर 47,853 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं, मंगलवार को यह 47,950 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सोने की तरह चांदी में भी कमजोरी रही। एक किलोग्राम चांदी की कीमत 1,417 रुपए घटकर 71,815 रुपए हो गई।