Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अब भूटान में भी यूज़ कर सकेंगे BHIM APP, 2019 में लॉन्च हुआ था Rupay Card

अब भूटान में भी यूज़ कर सकेंगे BHIM APP, 2019 में लॉन्च हुआ था Rupay Card

भारत में डिजिटल ट्रांजेक्शन की नींव कहे जाने वाले BHIM app ने अब भारत से बाहर भी अपने कदम बढ़ा लिए हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: July 13, 2021 15:55 IST
अब भूटान में भी यूज़ कर...- India TV Paisa
Photo:BHIM

अब भूटान में भी यूज़ कर सकेंगे BHIM APP, 2019 में लॉन्च हुआ था Rupay Card

नई दिल्ली। भारत में डिजिटल ट्रांजेक्शन की नींव कहे जाने वाले BHIM app ने अब भारत से बाहर भी अपने कदम बढ़ा लिए हैं। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का BHIM app अब नेपाल में भी प्रयोग किया जा सकेगा। यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानि यूपीआई एप को भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और भूटान के वित्त मंत्री ल्यिन्पो नामगे शेरिंग ने एक वर्चुअल सेरेमनी में लॉन्च किया। 

बता दें कि भूटान में बहुत से भारतीय अपना कारोबार करते हैं। इसके साथ ही हजारों पर्यटक भी हर साल भूटान पहुंचते हैं। ऐसे में भूटान में भीम ऐप लॉन्च होने से भारतीय कारोबार को फायदा पहुंचेगा साथ ही भूटान में भारतीय पर्यटकों को भी इस ऐप की मदद से कैशलेस ट्रांजैक्शन में सहूलियत होगी।

रुपे कार्ड के बाद अब भूटान में भीम 

भीम भारत का दूसरा पेमेंट गेटवे है, जिसे भूटान में लॉन्च किया गया है। इससे पहले RuPay card को लॉन्च किया गया था। 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूटान यात्रा के दौरान RuPay card को लॉन्च किया गया था। RuPay का ​फेज 2 पिछले साल 2020 में लॉन्च किया गया। RuPay फिलहाल सिंगापुर, मालदीव्स, यूएई, बहरीन और सऊदी अरब जैसे कई देशों में उपलब्ध है।

BHIM एप की मदद से ATM से निकाल सकते हैं पैसे

भारत तेजी से डिजिटल हो रहा है। इसी के साथ ही देश में बैंकिंग व्यवस्था भी तेजीे से बदल रही है। भीम एप (Bhim App) के लॉन्च होने के बाद लोगों के लिए कैश रखने की जरूरत ही खत्म हो गई है। अब आप मोबाइल से ही छोटे बड़े पेमेंट चुटकियों में कर सकते हैं। अब भीम एप पर एक खास फीचर आया है, जिसकी मदद अब आपको एटीएम कार्ड रखने की भी जरूरत नहीं होगी। आप भीम एप से क्यूआर कोड को स्कैन कर एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं। भीम एप के ट्विटर हैंडल पर एटीएम से पैसे निकालने की पूरी प्रक्रिया बताई गई है। इसमें बताया गया है कि आप कैसे बिना एटीएम कार्ड साथ लिए सिर्फ कुछ छोटे स्टेप के सहारे एटीएम पर अपने बैंक खाते से राशि निकाल सकते हैं। इंडिया टीवी पैसा की टीम आपको इसी प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप तरीका बताने जा रहा है।

कैसे एटीएम पर यूज करें भीम एप 

  1. एटीएम से कैश निकाले के लिए आपके फोन में भीम एप इंस्टॉल होना जरूरी है, साथ ही इस पर यूपीआई पमेंट एनेबल्ड होना चाहिए। 
  2. एटीएम पर जाकर आपको विभिन्न विकल्पों में से यूपीआई कैश विड्रॉल का विकल्प चुनना होगा। 
  3. एटीएम की स्क्रीन पर एक क्यू आर कोड अंकित होगा
  4. आपको अपने भीम एप पर स्कैन का विकल्प चुनना होगा
  5. आपको अपने मोबाइल से एटीएम मशीन पर आया कोड स्कैन करना होगा। 
  6. इसके बाद आपके फोन आई डिटेल्स को वैरिफाई करना होगा। 
  7. वैरिफाई करने के बाद आपको कंफर्म बटन पर टैप करना होगा। 
  8. इसके बाद फाइनल पेमेंट के लिए आपको प्रोसीड पर क्लिक करना होगा। 
  9. आगे बढ़ने के लिए आपको अपना यूपीआई पिन फीड करना होगा। 
  10. आपको पैसे डेबिट होने का एक मैसेज आ जाएगा। 
  11. अब आपको एटीएम मशीन में कंटीन्यू पर क्लिक करना होगा। आपका पैसा एटीएम मशीन से कलेक्ट कर सकते हैं।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement