भुवनेश्वर। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने कहा है कि उसके भीम (भारत इंटरफेस फोन मनी) ऐप कुल मिलाकर 1.6 करोड़ से अधिक डाउनलोड का आंकड़ा पार कर गया है। इसके साथ ही भीम ऐप का सक्रिय ग्राहक आधार 40 लाख हो गया है और इसका नया अपग्रेडेड वर्जन जल्द ही जारी किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि भीम मोबाइल ऐप के जरिए सरल, सुगम व तत्काल भुगतान का ऐप है। यह भी पढ़ें : अब 3 करोड़ स्टूडेंट्स को फ्री Wi-Fi देने की तैयारी में है रिलायंस जियो, HRD मिनिस्ट्री के सामने रखा प्रस्ताव
NPCI के प्रबंध निदेशक व सीईओ एपी होता ने कहा कि,
भीम ऐप को 30 दिसंबर 2016 को शुरू किया गया था और उसके बाद से इसके जरिए होने वाला लेनदेन हर महीने लगातार बढ़ रहा है। 1.6 करोड़ डाउनलोड डिजिटल लेनदेन व कैशलेस समाज बनाने की दिशा में बड़ी उपलब्धि है।
यह भी पढ़ें : जियो फोन चाहिए तो आज ही यहां रजिस्टर करें अपनी डिटेल, कंपनी खुद करेगी आपसे संपर्क
उन्होंने कहा कि इस समय इस ऐप का 1.3 वर्जन गूगल प्लेस्टोर व एपल स्टोर पर उपलब्ध है। इसका नया अपग्रेडेड वर्जन 1.4 जल्द ही पेश किया जाएगा। भीम रेफरल योजना इस समय परिचालन में है। इसके तहत मौजूदा भीम ऐप उपयोकर्ता को नए लोगों को भीम ऐप के उपयोग को प्रोत्साहित करना होगा। इसमें दोनों पक्षों को कुछ प्रोत्साहन दिया जा रहा है।