नई दिल्ली। देश में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए हाल में पेश किए गए डिजिटल पेमेंट एप भारत इंटरफेस फॉर मनी (BHIM) को 1.7 करोड़ डाउनलोड हो चुके हैं।
नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा कि,
अभी तक भीम एप 1.7 करोड़ बार डाउनलोड हो चुका है। भीम एप को प्रमोट करने के लिए सरकार एक महीने के भीतर दो प्रमोशनल स्कीम लॉन्च करेगी, लोगों के लिए रेफरल बोनस स्कीम और व्यापारियों के लिए कैशबैक स्कीम।
- उन्होंने कहा कि इसके लिए हमने अंतर-मंत्रालयी चर्चा पूरी कर ली है।
- वर्ष 2017-18 के बजट भाषण में कैशबैक स्कीम की घोषणा की गई थी। इसे एक महीने के भीतर क्रियान्वित किया जाएगा।
- उन्होंने कहा कि शुरुआत में भीम में कुछ शुरुआती दिक्कत थी, लेकिन अब तकनीक विफलता का स्तर बहुत कम रह गया है।
- एंड्राइट प्लेटफॉर्म पर पेश किए जाने के बाद इस महीने के शुरुआत में भीम का आईओएस वर्जन भी लॉन्च कर दिया गया है।
- नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने एक बयान में कहा कि आईओएस प्लेटफॉर्म पर इसे अपडेटेड फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है।
- पिछले साल 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए तेज और सुरक्षित कैशलेस ट्रांजैक्शन के लिए इस एप को लॉन्च किया था।
- यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) और यूएसएसडी (अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डाटा) के जरिये भुगतान करने के लिए भीम को तैयार किया गया है।
- नवंबर-जनवरी के दौरान यूएसएसडी पर ट्रांजैक्शन में 45 फीसदी का इजाफा हुआ है।
- नोटबंदी से पहले देश में 8 लाख पीओएस मशीन थीं, वर्तमान में इनकी संख्या बढ़कर 28 लाख हो गई है।