Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भेल को पावरग्रिड से मिला 350 करोड़ रुपए का ऑर्डर, दूसरी तिमाही में हुआ 115.42 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ

भेल को पावरग्रिड से मिला 350 करोड़ रुपए का ऑर्डर, दूसरी तिमाही में हुआ 115.42 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ

बिजली उपकरण बनाने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भेल को पश्चिम बंगाल में 765 किलोवाट क्षमता का सब-स्टेशन लगाने के लिए 350 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है।

Abhishek Shrivastava
Published : November 08, 2017 14:35 IST
भेल को पावरग्रिड से मिला 350 करोड़ रुपए का ऑर्डर, दूसरी तिमाही में हुआ 115.42 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ
भेल को पावरग्रिड से मिला 350 करोड़ रुपए का ऑर्डर, दूसरी तिमाही में हुआ 115.42 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ

नई दिल्ली। बिजली उपकरण बनाने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) को पश्चिम बंगाल में 765 किलोवाट क्षमता का सब-स्टेशन लगाने के लिए 350 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। कंपनी ने आज एक बयान में यह जानकारी दी।

भेल को यह ऑर्डर पावरग्रिड कॉरपोरेशन की पूर्ण अनुषंगी पावरग्रिड मेदिनीपुर-जीरत ट्रांसमिशन लिमिटेड (पीएमजेटीएल) से मिला है। परियोजना को इंजीनीयरिंग, खरीद और निर्माण आधार पर पूरा किया जाना है। बयान के अनुसार सब-स्टेशन को 30 महीने में पूरा किया जाना है। कंपनी परियोजना पूरी तरह तैयार कर देगी।

भेल का लाभ दूसरी तिमाही में 5.9 प्रतिशत बढ़ा 

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 5.9 प्रतिशत बढ़कर 115.42 करोड़ रुपए रहा। भेल ने एक बयान में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2016-17 की इसी तिमाही में कंपनी को 109 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी का वित्त वर्ष 2017-18 की जुलाई-सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ पिछले तीन साल में सर्वाधिक है।

कंपनी का कारोबार वित्त वर्ष 2017-18 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 6,168.36 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 6,780.03 करोड़ रुपए था। बयान के अनुसार कर्मचारियों के वेतनमान में जल्दी ही होने वाले संशोधन के लिए गए गए प्रावधान के बावजूद लाभ में वृद्धि हुई है। इसका कारण लागत में कमी लाने के लिए गए गए उपाय हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement