नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लि. (BHEL) का शुद्ध लाभ मार्च 2018 को समाप्त चौथी तिमाही में 112 प्रतिशत बढ़कर 457 करोड़ रुपए हो गया। बिजली समेत स्मार्ट सिटी खंड में जल शोधन संयंत्रों के लिए आर्डर मिलने, रक्षा एवं एयरोस्पेस खंड में नए आर्डर मिलने से कंपनी का लाभ बढ़ा है। BHEL ने अपने बयान में कहा है कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2016-17 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 216 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी का कारोबार 2017-18 की चौथी तिमाही में 9,833 करोड़ रुपए रहा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 9,479 करोड़ रुपए था।
पूरे वित्त वर्ष 2017-18 में कंपनी का शुद्ध लाभ 63 प्रतिशत उछलकर 807 करोड़ रुपए पर पहुंच गया जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 496 करोड़ रुपए था। भेल का कारोबार आलोच्य वित्त वर्ष में 2.2 प्रतिशत बढ़कर 27,850 करोड़ रुपए रहा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2016-17 में 27,740 करोड़ रुपए था।
कंपनी को 2017-18 में 40,932 करोड़ रुपए के आर्डर मिले जो इससे पूर्व वित्त वर्ष के मुकाबले 74 प्रतिशत अधिक हैं। इसमें सर्वाधिक 33,342 करोड़ रुपए के आर्डर बिजली क्षेत्र से मिले।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2017-18 के लिये 40 प्रतिशत अंतरिम लाभांश दिया है। इसके अलावा अंतिम लाभांश के रूप में 51 प्रतिशत की सिफारिश की है जो शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर है। इसके साथ कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष के लिये कुल मिलाकर 91 प्रतिशत लाभांश दिया है जो पिछले चार साल में सर्वाधिक है।