नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उपकरण बनाने वाली कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने वित्त वर्ष 2016-17 के लिए अपने शेयरधारकों को 40 प्रतिशत अंतरिम लाभांश का भुगतान किया है। कंपनी ने लाभांश के रूप में 194.8 करोड़ रुपए वितरित किए।
- भेल ने कहा है कि केंद्र सरकार को कंपनी में उसकी इक्विटी के लिए 123.47 करोड़ रुपए 2016-17 के अंतरिम लाभांश के रूप में दिए गए।
- इस राशि का चेक भेल के चेयरमैन अतुल सोबती ने यहां भारी उद्योग मंत्री अनंत गीते को सौंपा।
एनटीपीसी ने 45 मेगावाट की राजस्थान सौर परियोजना शुरू की
सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी ने बुधवार को भादला, राजस्थान परियोजना में 45 मेगावाट की सौर ऊर्जा क्षमता की शुरुआत की घोषणा की। इसके साथ इस परियोजना की कुल स्थापित क्षमता बढ़कर 160 मेगावाट हो गई है।
- एनटीपीसी की राजस्थान की भादला स्थित सौर ऊर्जा परियोजना में आज 45 मेगावाट क्षमता चालू हो गई है।
- इसके साथ ही भादला सौर ऊर्जा परियोजना की स्थापित क्षमता बढ़कर 160 मेगावाट हो गई है।
- इसे मिलकार एनटीपीसी की सौर ऊर्जा परियोजनाओं की कुल क्षमता भी बढ़कर 520 मेगावाट हो गई है।
- एनटीपीसी ने भादला सौर ऊर्जा परियोजना के लिए प्रस्तावित कुल 260 में से 115 मेगावाट क्षमता की शुरुआत पिछले महीने की है।
- कंपनी 2017 तक अक्षय ऊर्जा स्रोतों से लगभग 1,000 मेगावाट अतिरिक्त क्षमता जुटाने की योजना लेकर आगे बढ़ रही है।
- अधिकारी के अनुसार एनटीपीसी समूह की कुल विद्युत स्थापित क्षमता बढ़कर 48,188 मेगावाट हो गई है।