Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. BHEL को मिला 3,500 करोड़ रुपए का ठेका, करेगी पश्चिम बंगाल में 660 मेगावाट थर्मल प्‍लांट की स्‍थापना

BHEL को मिला 3,500 करोड़ रुपए का ठेका, करेगी पश्चिम बंगाल में 660 मेगावाट थर्मल प्‍लांट की स्‍थापना

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भेल ने सोमवार को कहा कि उसे पश्चिम बंगाल में एक सुपरक्रिटिकल तापीय ऊर्जा संयंत्र बनाने के लिए 3,500 करोड़ रुपए का ठेका मिला है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: December 31, 2018 16:21 IST
BHEL- India TV Paisa
Photo:BHEL

BHEL

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भेल ने सोमवार को कहा कि उसे पश्चिम बंगाल में एक सुपरक्रिटिकल तापीय ऊर्जा संयंत्र बनाने के लिए 3,500 करोड़ रुपए का ठेका मिला है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह ठेका उसे पश्चिम बंगाल विद्युत विकास निगम से मिला है। इसके तहत पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के मणिग्राम गांव में 660 मेगावाट क्षमता की सागरदीघी तापीय विद्युत परियोजना का निर्माण होना है। 

भेल ने कहा कि इसके तहत उसे डिजायन, आभियांत्रिकी, विनिर्माण, आपूर्ति, परीक्षण और कमिशनिंग का काम करना है। इसके अलावा से सुपरिक्रिटिकल बॉयलर और टरबाइन जेनरेटर के साथ-साथ कोल हैंडलिंग प्‍लांट और राख हैंडलिंग प्‍लांट का भी काम करना है। भेल ने बयान में कहा कि परियोजना से ईंधन की खपत कम करने में मदद मिलेगी।

यह परियोजना पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा अधिसूचित संशोधित उत्‍सर्जन मानदंडों को पूरा करने के उद्देश्‍य से उत्‍सर्जन को सीमित करेगी। भेल अब तक पश्चिम बंगाल विद्युत विकास निगम  के कोयला आधारित पावर प्‍लांट में 80 प्रतिशत योगदान कर चुकी है।  

इस परियोजना के प्रमुख उपकरणों के भेल के त्रिची, हरिद्वार, भोपाल, रानीपेट, हैदराबाद, झांसी, थिरुमयम और बेंगलुरु संयत्र में तैयार किया जाएगा। कंपनी की ईस्‍टर्न रीजन डिवीजन साइट पर विनिर्माण और इंस्‍टॉलेशन गतिविधियों की जिम्‍मेदारी संभालेगी। ऊर्जा उत्‍पादन उपकरणों के लिए भेल एक अग्रणी कंपनी है और इसने पूरी दुनिया में कुल 1,83,000 मेगावाट क्षमता के पावर प्‍लांट की स्‍थापना की है।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement