Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Reliance Jio के बाद Bharti Airtel लॉन्च करेगी VoLTE आधारित सर्विस, 12-18 महीने में होगी शुरू

Reliance Jio के बाद Bharti Airtel लॉन्च करेगी VoLTE आधारित सर्विस, 12-18 महीने में होगी शुरू

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Bharti Airtel अब Jio को उसी के अंदाज में टक्कर देेगी। एयरटेल ने भी VoLTE (वॉयस ओवर LTE) तकनीक पर शिफ्ट होने का फैसला किया है।

Ankit Tyagi
Published on: January 27, 2017 12:52 IST
Reliance Jio के बाद Bharti Airtel लॉन्च करेगी VoLTE आधारित सर्विस, 12-18 महीने में होगी शुरू- India TV Paisa
Reliance Jio के बाद Bharti Airtel लॉन्च करेगी VoLTE आधारित सर्विस, 12-18 महीने में होगी शुरू

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Bharti Airtel अब Reliance Jio को उसी के अंदाज में टक्कर देेगी। दरअसल भारतीय एयरटेल ने भी जियो की तर्ज पर VoLTE (वॉयस ओवर LTE) तकनीक की ओर जाने का फैसला किया है। हाल ही में हुए एक बैठक में टॉप एग्जिक्यूटिव ने बताया कि कंपनी 12-18 महीने के भीतर प्रमुख मार्केट में इस तकनीक का इस्तेमाल शुरू कर देगी।

एयरटेल के एमडी और सीईओ गोपाल विट्टल ने कहा कि आने वाले 12-18 महीनों में प्रमुख मार्केट और बड़े शहरों में VoLTE तकनीक शुरू हो जाएगी। हम अपने नेटवर्क को VoLTE के लिए फ्यूचर-प्रूफ बना रहे हैं। पिछली तिमाही में एयरटेल ने सभी 22 सर्किलों में अपनी 4जी डेटा सर्विस को शुरू किया है।

  • रिलायंस जियो फिलहाल इकलौती ऐसी कंपनी है जो VoLTE तकनीक की सुविधा दे रही है। रिलायंस जियो का पूरा नेटवर्क इसी तकनीक पर काम करता है।

यह भी पढ़ें : ये हैं 2 हजार रुपए से सस्ते 5 बेस्ट स्मार्टफोन, बेहद दमदार हैं इनके फीचर्स

तस्वीरों में देखिए सबसे सस्ते स्मार्टफोन

CHEAPEST SMARTPHONES

Swipe-Konnect-3IndiaTV Paisa

Kenxinda-K528IndiaTV Paisa

spice-full-touch-mi-347IndiaTV Paisa

intex-aqua-r3IndiaTV Paisa

Micromax-Bolt-S301IndiaTV Paisa

Celkon-A9-PlusIndiaTV Paisa

karbonn-ai-plus-champIndiaTV Paisa

lava-Iris-310IndiaTV Paisa

intex-aqua-t2IndiaTV Paisa

celkon-campus-a35kIndiaTV Paisa

Jio से दमदार होगा Airtel का VoLTE नेटवर्क

  • एक्सपर्ट्स का कहना है कि 2G, 3G नेटवर्क होने के कारण भारती एयरटेल VoLTE आने के बाद रिलायंस जियो को पीछे छोड़ देगी, चूंकि VoLTE के काम ना करने की स्थिति में एयरटेल का नेटवर्क स्विच हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : रिलायंस रिटेल ने लॉन्‍च किया नया स्‍मार्टफोन LYF F1 प्‍लस, 3 GB रैम से है लैस

4G पर आधारित है जियो का पूरा नेटवर्क 

  • आपको बता दें कि कि रिलायंस जियो का पूरा नेटवर्क 4G पर तैयार किया गया है और कंपनी ग्राहकों को अनलिमिटेड VoLTE सर्विस दे रही है।
  • वहीं, भारती एयरटेल सर्किट स्विच तकनीक का इस्तेमाल कर रही है और इसकी वॉयस कॉलिंग 2G पर होती है।
  • VoLTE एक ऐसी तकनीक है जो वॉयस कॉलिंग और डेटा दोनों ही सुविधाएं एक ही स्पेक्ट्रम बैंड पर देती है, इसके लिए स्विच करने की जरूरत नहीं पड़ती।

तस्वीरों में देखिए सैमसंग के 5000 रुपए से सस्ते स्मार्टफोन

samsung smartphones under 5k

samsung-galaxy-core-prime-8IndiaTV Paisa

galaxys3miniIndiaTV Paisa

samsunggalaxyon7IndiaTV Paisa

samsunggalaxyj3IndiaTV Paisa

samsung-galaxy-grand-neo-IndiaTV Paisa

Airtel ने VoLTE सर्विस के लिए Nokia के साथ किया करार

  • पिछले साल नवंबर माह में एयरटेल ने पूरे देश में VoLTE अधारित सर्विस देने के लिए नोकिया से समझौता किया था।
  • दोनों कंपनियों के बीच इस तकनीक के लिए 6 करोड़ डॉलर (420 करोड़ रुपए) की डील हुई थी।
  • माना जा रहा है VoLTE तकनीक को लागू करने में नोकिया एयरटेल की मदद करेगी।
  • इससे पहले एयरटेल ने 9 सर्किल में 4G सर्विस प्रोवाइड कराने के लिए नोकिया के साथ 23 करोड़ डॉलर की थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement