नई दिल्ली। टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल ने गुरुवार को बताया कि वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही (अप्रैल से जून) में उसे 2,866 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ है। कंपनी को यह नुकसान भारतीय टेलीकॉम मार्केट में रिलायंस जियो से मिल रही कड़ी प्रतिस्पर्धा की वजह से हुआ है।
भारती एयरटेल ने एक बयान में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 97 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। सुनील भारती मित्तल के नेतृत्व वाली कंपनी का राजस्व अप्रैल-जून, 2019 तिमाही में 4.7 प्रतिशत बढ़कर 20,738 करोड़ रुपए रहा, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की समान तिमाही में 19,799 करोड़ रुपए था।
जून, 2019 तिमाही के लिए एयरटेल का इंडिया एवरेज रेवेन्यू पर यूजर 129 रुपए रहा, जो इससे पहले मार्च तिमाही में 123 रुपए था। एवरेज रेवेन्यू पर यूजर मोबाइल फोन ऑपरेटर के लिए एक प्रमुख प्रदर्शन सूचकांक है।
तिमाही नतीजों पर बोलते हुए भारती एयरैअल के एमडी और सीईओ (इंडिया और साउथ एशिया) गोपाल विट्टल ने कहा कि साल की पहली तिमाही की शुरुआत हमारे सभी व्यवसायों में एक स्वस्थ और न्यायसंगत वृद्धि के साथ हुई है।
उन्होंने कहा कि हम अपने रिवार्ड प्लेटफॉर्म एयरटेल थैंक्स के माध्यम से ग्राहकों को मूल्य प्रदान करने पर केंद्रित बने रहेंगे। इसने लगातार दूसरी तिमाही में एआरपीयू में वृद्धि की है।