Thursday, November 07, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एयरटेल का शुद्ध लाभ 2.8 फीसदी बढ़ा, जनवरी-मार्च तिमाही में कमाया 1,290 करोड़ रुपए का मुनाफा

एयरटेल का शुद्ध लाभ 2.8 फीसदी बढ़ा, जनवरी-मार्च तिमाही में कमाया 1,290 करोड़ रुपए का मुनाफा

भारती एयरटेल का 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 2.8 फीसदी बढ़कर 1,290 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल इसी तिमाही में 1,255 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ था।

Abhishek Shrivastava
Published on: April 27, 2016 21:28 IST
एयरटेल का शुद्ध लाभ 2.8 फीसदी बढ़ा, जनवरी-मार्च तिमाही में कमाया 1,290 करोड़ रुपए का मुनाफा- India TV Paisa
एयरटेल का शुद्ध लाभ 2.8 फीसदी बढ़ा, जनवरी-मार्च तिमाही में कमाया 1,290 करोड़ रुपए का मुनाफा

नई दिल्ली। टेलीकॉम सेक्‍टर में निजी क्षेत्र की कंपनी भारती एयरटेल का 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 2.8 फीसदी बढ़कर 1,290 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,255 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया था। एयरटेल ने बयान में कहा कि जनवरी से मार्च 2016 तिमाही के दौरान उसका कुल राजस्व 8.4 फीसदी बढ़कर 24,960 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 23,016 करोड़ रुपए था।

पूरे 2015-16 वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध लाभ 5,484 करोड़ रुपए व आमदनी 96,532 करोड़ रुपए रही। भारत में जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान कंपनी का राजस्व 11.7 फीसदी बढ़कर 18,328 करोड़ रुपए रहा। सालाना आधार पर कंपनी का मोबाइल डेटा राजस्व 44.5 फीसदी बढ़कर 3,357 करोड़ रुपए रहा। कंपनी के भारत में मोबाइल राजस्व में मोबाइल डेटा का हिस्सा 23.3 फीसदी रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 17.6 फीसदी था। प्रति ग्राहक औसतन डेटा आमदनी (एआरपीयू) तिमाही के दौरान 21 रुपए बढ़कर 196 रुपए हो गई। इस दौरान प्रति ग्राहक डेटा इस्तेमाल में 31 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। भारती एयरटेल के भारत व दक्षिण एशिया प्रबंध निदेशक व सीईओ गोपाल विट्टल ने कहा, बेहतर क्रियान्वयन से हमारा राजस्व बाजार बढ़ा है।

सालाना आधार पर मोबाइल डेटा के ट्रैफिक में 69.4 फीसदी व राजस्व में 44.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। वॉयस आमदनी भी 10.8 फीसदी  बढ़ी। पिछली 18 तिमाहियों में यह सबसे तीव्र वृद्धि रही है। विट्टल ने कहा कि वीडियोकॉन और एयरसेल से प्रस्तावित स्पेक्ट्रम अधिग्रहण के बाद कंपनी 2जी, 3जी, 4जी में एकमात्र अखिल भारतीय ऑपरेटर होगी और उद्योग में अपना अग्रणी स्थान बनाए रखने के लिए वह बेहतर स्थिति में होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement