नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी भारती एयरटेल ने वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजों की घोषणा की है। दूसरी तिमाही में भारती एयरटेल का मुनाफा 2 फीसदी घटकर 1523 करोड़ रुपए रह गया है। पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1554.3 करोड़ रुपए रहा था। हालांकि सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 10 फीसदी बढ़ा है। कंपनी की दूसरी तिमाही आय 0.76 फीसदी बढ़कर 23852 करोड़ रुपए हो गई है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भारती एयरटेल की आय 23670 करोड़ रुपए रही थी। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ 12 तिमाही में सबसे ज्यादा रहा है।
पिछले साल के मुकाबले मुनाफा 10 फीसदी बढ़ा
तिमाही दर तिमाही आधार पर भले ही कंपनी का मुनाफा घटा है, लेकिन पिछले साल की दूसरी तिमाही के मुकाबले 10 फीसदी अधिक है। वित्त वर्ष 2015 की दूसरी तिमाही में भारती एयरटेल का मुनाफा 1383 करोड़ रुपए रहा था, जो कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बढ़कर 1523 करोड़ रुपए पहुंच गया है। कंपनी का मुनाफा उम्मीद से बेहतर रहा है। वहीं आय सालाना आधार पर 4.3 फीसदी बढ़ा है।
12 तिमाही में सबसे ज्यादा रेवेन्यू ग्रोथ
भारती एयरटेल के एमडी और सीईओ (भारत और दक्षिण एशिया) गोपाल विट्टल ने कहा कि अंतर्निहित आधार पर कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ दूसरी तिमाही में 13.3 फीसदी की दर से बढ़ा है, जो कि पिछले 12 तिमाही में सबसे ज्यादा है। विट्टल ने बताया कि भारत, दक्षिण एशिया और अफ्रीका में कंपनी के 34 करोड़ ग्राहक हो गए हैं।
कंपनी के एबिटडा मार्जिन में बदलाव नहीं
तिमाही दर तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में भारती एयरटेल का एबिटडा 8250 करोड़ रुपए रहा। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में कंपनी का एबिटडा 8246.3 करोड़ रुपए रहा था। तिमाही आधार पर वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में भारती एयरटेल का एबिटडा मार्जिन 34.60 फीसदी हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में भारती एयरटेल एबिटडा मार्जिन 34.83 फीसदी रहा था।
ये भी पढ़ें
एयरटेल ने अफ्रीका में बेचे 8300 मोबाइल टॉवर्स, 11 हजार करोड़ रुपए की हुई कमाई
Big-Giant: अनुमान से बेहतर RIL के Q2 नतीजे, 6720 करोड़ का हुआ प्रॉफिट