Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारती एयरटेल का शुद्ध मुनाफा पहली तिमाही में 75% घटा, बाजार के अनुमानों को किया गलत साबित

भारती एयरटेल का शुद्ध मुनाफा पहली तिमाही में 75% घटा, बाजार के अनुमानों को किया गलत साबित

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल का चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 74.89 प्रतिशत घटकर 367 करोड़ रुपए रहा।

Manoj Kumar @kumarman145
Updated : July 26, 2017 8:18 IST
जियो की वजह से एयरटेल की तिजोरी में लगी सेंध, जून तिमाही में 75 फीसदी घटा मुनाफा
जियो की वजह से एयरटेल की तिजोरी में लगी सेंध, जून तिमाही में 75 फीसदी घटा मुनाफा

नई दिल्‍ली। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल का चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 74.89 प्रतिशत घटकर 367 करोड़ रुपए रहा। कंपनी का यह मुनाफा बाजार के अनुमानों से बेहतर है। विश्‍लेषकों ने इसके 285 करोड़ रुपए रहने का अनुमान जताया था। मुनाफा भले ही बाजार के अनुमान से अच्छा रहा हो लेकिन जियो की वजह से इसमें भारी गिरावट आई है। पिछले साल की समान अविध में कंपनी को 1462 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

अप्रैल-जून 2017 तिमाही में कंपनी का राजस्‍व 14 प्रतिशत घटकर 21,958 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 25,546 करोड़ रुपए था। भारती एयरटेल का एआरपीयू तिमाही आधार पर 2 प्रतिशत घटकर 154 रुपए प्रति माह रह गया।

एशियन पेंट्स के लाभ में पहली तिमाही में 20 प्रतिशत की गिरावट 

एशियन पेंट्स ने जून में समाप्त हुई इस वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में 20.23 प्रतिशत गिरावट के साथ 440.74 करोड़ रुपए का समेकित शुद्ध लाभ अर्जति किया। उसे पिछले वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में 552.56 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। बीएसई को दी गई सूचना में उसने बताया कि जून में समाप्त तिमाही में उसका कुल व्यय 10.74 प्रतिशत बढ़कर 3,661.37करोड़ रुपए रहा। सालभर पहले इसी तिमाही में यह 3,306.22करोड़ रुपए था।

इस तिमाही में कंपनी की कुल आय 4.94 प्रतिशत बढ़कर 4,306.60 करोड़ रुपए हो गई। पिछले वित्‍त वर्ष की इसी तिमाही में उसकी आय 4,103.56 करोड़ रुपए रही थी। एशियन पेंट्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी केबीएस आनंद ने कहा, भारत में इस तिमाही में साज-सज्जा कारोबार पर जीएसटी के लागू होने से पहले जून में इस क्षेत्र के कारोबार पर असर पड़ा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement