नई दिल्ली। दिवाली से पहले देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारतीय एयरटेल ने मोबाइल यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने नए 4G हैंडसेट खरीदने वाले ग्राहकों को सिर्फ 259 रुपए में 10जीबी 3G/4G डाटा देगी। यानी अब यूजर्स को एक जीबी डाटा के लिए सिर्फ 25.90 रुपए खर्च करने होंगे। जियो ने 50 रुपए प्रति जीबी डाटा देने की घोषणा की है। रिलयांस जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल ये ऑफर लेकर आई है। गौरतलब है कि जियो की फ्री सर्विस लगभग सभी 4G स्मार्टफोन पर उपलब्ध है।
ऐसे उठाएं ऑफर का फायदा
- एयरटेल का ये ऑफर सिर्फ नया 4G स्मार्टफोन पर लागू है।
- ऑफर तहत 259 रुपए देने पर आपको तुरंत 1 जीबी डेटा मिल जाएगा।
- इसके बाद आप MyAirtel App के जरिए बाकी का 9 जीबी डेटा पा सकते हैं।
- इसकी वैलिडिटी 28 दिनों तक होगी।
- यूजर 90 दिनों में तीन बार इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
- अगस्त ये यह ऑफर सिर्फ सैमसंग गैलेक्सी जे सीरीज पर ही था।
- अब आप किसी कंपनी के 4G स्मार्टफोन को खरीद कर इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
- एयरटेल का ये ऑफर देश के कई राज्यों में पहले ही शुरू हो चुका है।
- कंपनी ने इस ऑफर को आज पूरे देश में लागू कर दिया है।
reliance JIO offers
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
भारती एयरटेल के डायरेक्टर मार्केट ऑपरेशन अजय पुरी ने कहा कि यह ऑफर उन ग्राहकों के लिए हैं जो कम डाटा खर्च करते हैं। अब यूजर्स कम कीमत पर एयरटेल की 4G स्पीड का मजा ले सकेंगे। हमारा ये ऑफर हर 4G डिवाइस यूजर के लिए है।
भारत के 18 सर्किलों में एयरटेल 4G की सुविधा देता है और जहां इसकी 4G सेवा नहीं होगी वहां यूजर ये लाभ 3G नेट स्पीड में उठा सकते हैं।