Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एयरटेल ने लॉन्च किया विंक गेम्स ऐप, दूसरी कंपनी के उपभोक्ता भी खेल सकेंगे 2,000 गेम

एयरटेल ने लॉन्च किया विंक गेम्स ऐप, दूसरी कंपनी के उपभोक्ता भी खेल सकेंगे 2,000 गेम

म्यूजिक की सफलता के बाद भारती एयरटेल ने विंक गेम्स लॉन्च की है। कंपनी ने इसे 2,000 ग्लोबल और डोमेस्टिक गेम्स की लाइब्रेरी के साथ बाजार में उतारा है।

Dharmender Chaudhary
Published : December 30, 2015 12:49 IST
एयरटेल ने लॉन्च किया विंक गेम्स ऐप, दूसरी कंपनी के उपभोक्ता भी खेल सकेंगे 2,000 गेम
एयरटेल ने लॉन्च किया विंक गेम्स ऐप, दूसरी कंपनी के उपभोक्ता भी खेल सकेंगे 2,000 गेम

नई दिल्ली। म्यूजिक और मूवी स्ट्रीमिंग कारोबार की सफलता के बाद भारती एयरटेल ने विंक गेम्स लॉन्च की है। कंपनी ने इसे 2,000 ग्लोबल और डोमेस्टिक गेम्स की लाइब्रेरी के साथ बाजार में उतारा है। एयरटेल के कंटेंट पोर्टफोलियो में यह गेमिंग ऐप नई ओटीटी (ओवर द टॉप) पहल है। एयरटेल के इंटरनेट उपभोक्ताओं के लिए यह फ्री उपलब्ध होगी, जबकि अन्य नेटवर्क के ग्राहकों को इसके लिए भुगतान करना होगा।

एयरटेल ग्राहकों के लिए फ्री गेम्स

भारती एयरटेल के डायरेक्टर (कंज्यूमर बिजनेस) श्रीनी गोपालन ने कहा, हम देखते हैं कि लोग कंटेंट की जानकारी के बिना गेम्स डाउनलोड करते हैं। उसके बाद उन्हें भुगतान कर विभिन्न चरणों को अनलॉक करना पड़ता है। हमने इसे समाप्त किया है। बीटा संस्करण के दौरान हमने एयरटेल के डाटा ग्राहकों के लिए गेम्स फ्री पेश किए हैं। वहीं अन्य नेटवर्क के ग्राहकों से थोड़ा शुल्क लिया जाएगा।

कंपनी ने प्लेफोन इंक से किया करार

कंपनी ने विंक गेम्स के लिए मोबाइल सोशल गेमिंग की प्रमुख कंपनी प्लेफोन इंक से गठजोड़ किया है। भारती एयरटेल विंक के सीईओ कार्तिक सेठ ने एक बयान में कहा है, विंक म्यूजिक व विंक मूवीज की तरह विंक गेम्स का इस्तेमाल करने वाले गेम्स डाउनलोड कर उन्हें ऑफलाइन खेल सकेंगे। विंक गेम्स भी एड-फ्री एप्प है।

एयरटेल ने अगेरे में 74 फीसदी हिस्सेदारी का किया अधिग्रहण

दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल ने मध्य प्रदेश में 4जी स्पेक्ट्रम रखने वाली अगेरे वायरलेस में 74 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। हालांकि, कंपनी ने सौदे का वित्तीय ब्योरा नहीं दिया है। एयरटेल ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि 27 अक्टूबर, 2015 को अगेरे वायरलेस ब्रॉडबैंड इंडिया प्राइवेट लि. के भारती एयरटेल लि. में विलय के बारे में सूचना दी गई थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement