Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Airtel बन सकती है पूरे देश में सबसे पहले 4G सर्विस देने वाली कपंनी

Airtel बन सकती है पूरे देश में सबसे पहले 4G सर्विस देने वाली कपंनी

Airtel ने एयरसेल से 8 सर्किल में 4जी स्‍पेर्क्‍टम खरीदने की घोषणा कर देश के के सभी 22 सर्किल में 4जी सर्विस उपलब्‍ध करवाने का रास्‍ता तैयार कर लिया है।

Abhishek Shrivastava
Published : April 12, 2016 16:30 IST
Airtel बन सकती है पूरे देश में सबसे पहले 4G सर्विस देने वाली कपंनी, देरी करने से Reliance Jio को होगा नुकसान
Airtel बन सकती है पूरे देश में सबसे पहले 4G सर्विस देने वाली कपंनी, देरी करने से Reliance Jio को होगा नुकसान

नई दिल्‍ली। भारती एयरटेल (Airtel) ने एयरसेल से 8 सर्किल में उसके 4जी स्‍पेर्क्‍टम को खरीदने की घोषणा के साथ ही देश के  के सभी 22 सर्किल में 4जी सर्विस उपलब्‍ध करवाने का रास्‍ता तैयार कर लिया है। इसके साथ ही, एयरटेल ने रिलायंस जियो के पूरे भारत में एक साथ 4जी सर्विस शुरू करने वाली कंपनी बनने का सपना भी तोड़ दिया है। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल अब पूरे देश में 4जी सर्विस शुरू करने वाली पहली कंपनी बन सकती है। मुकेश अंबानी के नेतृत्‍व वाली रिलायंस जियो इस रेस में अब पिछड़ती दिख रही है। भारती एयरटेल द्वारा हाल ही में एयरसेल के आठ सर्किल में 4जी स्‍पेक्‍ट्रम का अधिग्रहण करने की घोषणा के साथ ही यह बात भी साफ हो गई है कि रिलायंस जियो के कमर्शियल लॉन्‍च से पहले ही एयरटेल पूरे देश में अपनी उपस्थिति मजबूत करना चाहती है।

पिछले तीन महीने में BSNL ने जोड़े ढाई गुना ज्‍यादा ग्राहक

इस नए सौदे के बाद भारती एयरटेल 22 सर्किल में 4जी सर्विस देने के लिए सक्षम हो गई है। ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्‍टीट्यूशनल इक्विटीज का कहना है कि रिलायंस जियो का पूरे देश में एक साथ 4जी सर्विस देने का वादा अब बेकार हो चुका है, क्‍योंकि उससे पहले एयरटेल ने पूरे देश में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा दी है। हालांकि मुकेश अंबानी रिलायंस जियो की लॉन्चिंग को समय पर करने की कोशिश कर रहे हैं, फि‍र भी विशेषज्ञों का कहना है कि अप्रैल में इसका सॉफ्ट लॉन्‍च होगा और दिसंबर तक कमर्शियल लॉन्चिंग संभव है। जियो ने अपने 1.2 लाख कर्मचारियों के लिए पिछले साल दिसंबर में सर्विस लॉन्‍च की थी।

तस्‍वीरों में देखिए 4जी स्‍मार्टफोन

4g smartphones

indiatvpaisasamsung-galaxy-J7IndiaTV Paisa

indiatvpaisamotorola-moto-g-third-gen-fIndiaTV Paisa

indiatvpaisaxiaomi-mi4i-01IndiaTV Paisa

indiatvpaisaasusIndiaTV Paisa

indiatvpaisaLenovo-Vibe-P1IndiaTV Paisa

एयरसेल के 4जी स्‍पेक्‍ट्रम के अधिग्रहण के साथ ही एयरटेल का ओवरऑल स्‍पेक्‍ट्रम मार्केट शेयर बढ़कर 21 फीसदी हो सकता है, जो रिलायंस जियो इंफोकॉम के 13 फीसदी और बीएसएनएल के 18 फीसदी से बहुत आगे होगा। ब्रोकरेज फर्म बीएनपी पारिबा का कहना है कि भारती के पास कवरेज और कैपेसिटी के तौर पर पर्याप्‍त स्‍पेक्‍ट्रम है और उसे अगली नीलामी में बहुत अधिक राशि खर्च करने की जरूरत नहीं होगी। गोल्‍डमैन सैक्‍स का कहना है कि एयरसेल के 4जी स्‍पेक्‍ट्रम को खरीदने के बाद एयरटेल अपने प्रतिद्वंदी वोडाफोन और आइडिया से भी ज्‍यादा बाजार हिस्‍सेदारी हासिल कर लेगा और जियो के लॉन्‍च होने से पहले ही काफी मजबूत खिलाड़ी बन जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement