Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. चालू वित्‍त वर्ष में भारत इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स का राजस्‍व पहुंच जाएगा 10,000 करोड़ रुपए के पार: सीएमडी

चालू वित्‍त वर्ष में भारत इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स का राजस्‍व पहुंच जाएगा 10,000 करोड़ रुपए के पार: सीएमडी

नवरत्न सार्वजनिक उपक्रम भारत इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स लिमिटेड (बीईएल) ने आज कहा कि चालू वित्त वर्ष में उसका कारोबार 10,000 करोड़ रुपए पर पहुंचने की उम्मीद है।

Abhishek Shrivastava
Published on: May 31, 2017 20:24 IST
चालू वित्‍त वर्ष में भारत इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स का राजस्‍व पहुंच जाएगा 10,000 करोड़ रुपए के पार: सीएमडी- India TV Paisa
चालू वित्‍त वर्ष में भारत इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स का राजस्‍व पहुंच जाएगा 10,000 करोड़ रुपए के पार: सीएमडी

बेंगलुरु। रक्षा क्षेत्र की नवरत्न सार्वजनिक उपक्रम भारत इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स लिमिटेड (बीईएल) ने आज कहा कि चालू वित्त वर्ष में उसका कारोबार 10,000 करोड़ रुपए पर पहुंचने की उम्मीद है। कंपनी ने कहा कि उसकी ऑर्डर बुक बेहतर स्थिति में है।

यह पूछे जाने पर कि क्या कंपनी ने इस साल 10,000 करोड़ रुपए के आंकड़े का लक्ष्य रखा है, उन्‍होंने कहा कि हमारा लक्ष्य इसे पार करना है। हम इसे पार करने का प्रयास करेंगे।

वित्त वर्ष 2016-17 में कंपनी का कारोबार 8,825 करोड़ रुपए रहा, जबकि 2015-16 में यह 7,541 करोड़ रुपए था। कंपनी के वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में गॉवतामा ने कहा कि ऑर्डर बुक के मद्देनजर उन्‍हें 10,000 करोड़ रुपए का आंकड़ा छूने का भरोसा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement