बेंगलुरु। रक्षा क्षेत्र की नवरत्न सार्वजनिक उपक्रम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने आज कहा कि चालू वित्त वर्ष में उसका कारोबार 10,000 करोड़ रुपए पर पहुंचने की उम्मीद है। कंपनी ने कहा कि उसकी ऑर्डर बुक बेहतर स्थिति में है।
यह पूछे जाने पर कि क्या कंपनी ने इस साल 10,000 करोड़ रुपए के आंकड़े का लक्ष्य रखा है, उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य इसे पार करना है। हम इसे पार करने का प्रयास करेंगे।
वित्त वर्ष 2016-17 में कंपनी का कारोबार 8,825 करोड़ रुपए रहा, जबकि 2015-16 में यह 7,541 करोड़ रुपए था। कंपनी के वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में गॉवतामा ने कहा कि ऑर्डर बुक के मद्देनजर उन्हें 10,000 करोड़ रुपए का आंकड़ा छूने का भरोसा है।