Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. लक्ष्‍य से ज्‍यादा मिली भारत-22 ईटीएफ को बोली, अब तक 12,500 करोड़ रुपए के लिए मिले आवेदन

लक्ष्‍य से ज्‍यादा मिली भारत-22 ईटीएफ को बोली, अब तक 12,500 करोड़ रुपए के लिए मिले आवेदन

भारत-22 ईटीएफ की दूसरी किस्त को निर्गम के अंतिम दिन पेशकश से अधिक अभिदान मिला और अब तक इसे 12,500 करोड़ रुपए की बोली मिली है। सरकार की इस ईटीएफ से 6000 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य है। इसमें ज्यादा बोली आने पर 2400 करोड़ रुपए और जुटाने का विकल्प है।

Edited by: Manish Mishra
Published : June 23, 2018 11:56 IST
Bharat 22 ETF

Bharat 22 ETF

नई दिल्ली। भारत-22 ईटीएफ की दूसरी किस्त को निर्गम के अंतिम दिन पेशकश से अधिक अभिदान मिला और अब तक इसे 12,500 करोड़ रुपए की बोली मिली है। सरकार की इस ईटीएफ से 6000 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य है। इसमें ज्यादा बोली आने पर 2400 करोड़ रुपए और जुटाने का विकल्प है। इसमें सरकार को 6000 करोड़ रुपए के मूल निर्गम आकार से दोगुना से अधिक ग्राहकी मिली है। बाजार सूत्रों के अनुसार निर्गम में एक लाख से अधिक आवेदनों के जरिए अब तक कुल मिलाकर 12500 करोड़ रुपए की बोली मिली है।

सरकार द्वारा 2400 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि जुटाने के विकल्प को अपनाए जाने की उम्मीद है। सरकार ने भारत-22 एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) के अनुवर्ती निर्गम (एफएफओ) को 19 जून को पेश किया। इसमें 22 कंपनियों के शेयर शामिल हैं।

निर्गम को पहले म्‍यूचुअल फंडों, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों, बीमा और रिटायरमेंट फंडों से अभिदान प्राप्त हुआ। इसे खुदरा व अन्य संस्थागत निवेशकों के लिए 20 जून को खोला गया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement