Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Reliance Jio का फ्री में 4G सिम कार्ड पाने का सबसे आसान तरीका

Reliance Jio का फ्री में 4G सिम कार्ड पाने का सबसे आसान तरीका

Reliance Jio के 4G प्लान को घोषणा के साथ ही उपभोक्ताओं ने इसे हाथों-हाथ लिया है और Jio का सिम कार्ड पाने की एक तरह से होड़ लग गई है।

Ankit Tyagi
Updated : September 11, 2016 14:08 IST
Reliance Jio का फ्री में 4G सिम कार्ड पाने का सबसे आसान तरीका, बस करना होगा आपको ये काम
Reliance Jio का फ्री में 4G सिम कार्ड पाने का सबसे आसान तरीका, बस करना होगा आपको ये काम

नई दिल्ली। Reliance Jio की लॉन्चिंग और सबसे सस्ते इंटरनेट 4G प्लान को घोषणा के साथ ही ग्राहकों में Jio का सिम कार्ड पाने की एक होड़ लग गई है। Reliance Jio के स्टोर्स के सामने लंबी लाइने लग रही है, लेकिन आप भी बिना लाइन में खड़े रहकर Reliance Jio की सिम पाना चाहते है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसके लिए बस आपकों Reliance Jio का 4G वाला बेहद सस्ता फोन खरीदना होगा। इसके साथ आपकों नया सिम फ्री मिलेगा।

ये भी पढ़े: इन टिप्स के जरिए 3G स्मार्टफोन में चलाएं Reliance Jio 4G सिम, बस करना होगा ये काम

इन सस्ते स्मार्टफोन के साथ मिल रहा है फ्री सिम

स्मार्टफोनों के साथ कंपनी रिलायंस जियो के कई ऑफर भी मुहैया करा रही है। इस फोनों में एक 2जी सिम और एक 4जी सिम लगाने की सुविधा दी जा रही है। इससे ग्राहक रिलायंस जियो की 4G सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। फ्लेम सीरिज के फोनों में कंपनी 1.5 गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर, पीछे और सामने का कैमरा, एचडीआर और धीमी गति के वीडियो रिकॉर्ड करने की सुविधा, पैनोरमा और चेहरा पहचानने जैसे सुविधा जैसे स्मार्टफोन के सभी आधुनिक फीचर मुहैया करा रही है।

तस्वीरों में देखिए LYF के स्मार्टफोन

lyf Smart Phone

lyf-flamelyf-flame

lyf-5 lyf Smart Phone

lyf-3 lyf Smart Phone

lyf-4 lyf Smart Phone

lyf-2 lyf Smart Phone

lyf-1 lyf Smart Phone

ये भी पढ़े: फ्री में कर सकेंगे रिलायंस जियों से किसी भी नंबर पर बात, दिसंबर तक डेटा मिलेगा फ्री

क्या है फोन में खासियत

रिलायंस इंडस्ट्रीज के लाइफ स्मार्टफोन ने तीन हजार रुपए की कीमत में 4G तकनीक से लैस फ्लेम सीरिज के स्मार्टफोन पेश किए हैं जिनकी शुरूआती कीमत 2,999 रुपए है। कंपनी के मुताबिक लाइफ के फ्लेम सीरिज के फ्लेम-3, फ्लेम-4, फ्लेम-5 और फ्लेम-6 की कीमतों को कम किया गया है। अब इनकी शुरूआती कीमत 2,999 रुपए है। Lyf के स्मार्टफोन्स के साथ रिलायंस जिओ नेटवर्क की तरफ से तीन महीने के लिए फ्री अनलिमिटेड डाटा और वॉइस कॉलिंग ऑफर मिले रहे है।

ये हैं 4G वोएलटीई सपोर्ट वाले स्मार्टफोन

लाइफ विंड 4: रिलायंस ने हाल में ही लाइफ विंड4 लॉन्च की है जिसकी कीमत 6,799 रुपए है। 4G वोएलटी सपोर्ट करने वाले इस स्मार्टफोन में 5-इंच का एचडी डिसप्ले ​दिया गया है। लाइफ विंड में एंडरॉयड लॉलीपॉप, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 क्वाडकोर प्रोसेसर, 1GB रैम, 8GB इंटरनल मैमोरी, 8-मेगापिक्सल रीयर कैमरा, 2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

लाइफ फ्लैम 2: रिलायंस डिजिटल के ब्रांड लाइफ के अन्य स्मार्टफोन की तरह लाइफ फ्लैम 2 में भी 4G वोएलटीई मौजूद है। इसकी कीमत 4,799 रुपए है। इस स्मार्टफोन में एंडरॉयड लॉलीपॉप, 4-इंच डिसप्ले, 1गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर, 1जीबी रैम, 8जीबी इंटरनल, 5-मेगापिक्सल रीयर कैमरा, 2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 1,500एमएएच की बैटरी है।

रिलायंस डिजिटल लाइफ फ्लैम 3: 4G वोएलटीई वाला लाइफ फ्लैम 3 स्मार्टफोन की कीमत 3,999 रुपए है। इसमें 4-इंच आईपीएस डिसप्ले, 1.5गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर, 512MB रैम, 5-मेगापिक्सल रीयर कैमरा, 2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 1,700एमएएच बैटरी और एंडरॉयड 1 लॉलीपॉप है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement