Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत में लॉन्च हुई Benelli Leoncino 500 बाइक, कीमत हुई कम

भारत में लॉन्च हुई Benelli Leoncino 500 बाइक, कीमत हुई कम

बेनेली लिओनचीनो 500 (Benelli Leoncino 500) का 2021 एडिशन लॉन्च लॉन्च किया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 20, 2021 13:27 IST
Benelli
Photo:BENELLI

Benelli

अपनी ताकतवर मोटरसाइकिलों के लिए युवाओं में लोकप्रिय बेनेली इंडिया ने भारत में अपनी लोक​प्रिय बाइक बेनेली लिओनचीनो 500 (Benelli Leoncino 500) का  2021 एडिशन लॉन्च लॉन्च किया है। कंपनी ने लिओनचीनो 500 दो रंगों में उतारा है। इसमें पहला है स्टील ग्रे और दूसरा है बेहद खास लिओनचीनो रेड। कीमत की बात करें तो 2019 में लॉन्च की गई लिओनचीनो से कम रखी गई है। स्टील ग्रे कलर वाली बाइक की एक्स शोरूम कीमत 4,59,900 रखी गई है। वहीं लियोसिनो रेड कलर की बाइक 4,69,900 (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है। जबकि लिओनचीनो 500 के 2019 मॉडल की कीमत-4,79,000 (एक्स-शोरूम) थी।

बेनेली इस साल भारत में BS6 बेनेली मोटरसाइकिलों की एक रेंज पेश करने की तैयारी में है। बेनेली इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास झाबख ने बीएस 6 बेनेली लिओनचीनो 500 के लॉन्च पर कहा, “बेनेली लिओनसिनो 500 हमारे लिए बहुत खास रहा है क्योंकि यह आधुनिक डिजाइन, इनोवेशन और परफॉर्मेंस के साथ ट्रेडिशन और पैशन दोनों को पेश करती है। बेनेली लिओनचीनो 500 अपने मूल मॉडल्स की याद दिलाती है जो ब्रांड के इतिहास में काफी हद तक जबरदस्त साबित हुए हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “हम बीएस 6 अवतार में लिओनचीनो 500 को लेकर आए हैं। मुझे खुशी है कि लिओनचीनो 500 की पावर और टॉर्क पहले जैसी ही है। इसलिए, मुझे पूरा विश्वास है कि यह उसी उत्साह और रफ्तार के शौकीनों को मजा देती रहेगी।”

बेनेली लिओनचीनो को एक डीओएचसी, ट्विन-सिलेंडर फोर-स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड, 500 सीसी इंजन मिलता है, जो 8,500 आरपीएम पर 47 बीएचपी की अधिकतम पावर आउटपुट और 6,000 पीपीएम पर 46 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। 8-वाल्व मोटर को स्लिक-शिफ्टिंग 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है और इंजन को स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर लगाया गया है ताकि इसकी परफॉर्मेंस में बेहतरीन नतीजे मिल सकें।

डुअल-चैनल स्विचेबल ABS के साथ 260 मिमी डिस्क के साथ सिंगल-पिस्टन फ्लोटिंग कॉलिपर द्वारा रियर का ध्यान रखा गया है। बाइक में पीछे की तरफ माउंटेड, रिबाउंड और प्री-लोड एडजस्टेबल शॉक अब्जॉर्बर दिए गए हैं। ब्रेक में रेडियल-माउंटेड 4-पिस्टन कॉलिपर्स शामिल हैं जो 320 मिमी डिस्क को अपफ्रंट करते हैं। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement