Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Dr Reddy's ने COVID-19 दवा 2-DG को किया बाजार में बिक्री के लिए पेश, MRP 990 रुपये/पाउच

Dr Reddy's ने COVID-19 दवा 2-DG को किया बाजार में बिक्री के लिए पेश, MRP है 990 रुपये प्रति पाउच

डा. रेड्डीज ने कहा कि इस दवा का उपयोग केवल चिकित्सीय परामर्श और एक योग्य चिकित्सक की देखरेख में अस्पताल में भर्ती मध्यम से गंभीर कोविड-19 रोगियों पर ही किया जा सकता है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : June 28, 2021 14:22 IST
Before third wave of covid-19 Dr Reddy's launch of COVID drug 2DG in india
Photo:PTI

Before third wave of covid-19 Dr Reddy's launch of COVID drug 2DG in india

नई दिल्‍ली। दवा निर्माता डा. रेड्डीज लैबोरेटरीज (Dr Reddy's Laboratories) ने सोमवार को कोविड-19 उपचार में उपयोगी दवा 2-DG के वाणिज्यिक लॉन्‍च की घोषणा की है। कंपनी ने इस दवा की अधि‍कतम खुदरा कीमत 990 रुपये प्रति पाउच तय की है। डा. रेड्डीज ने अपने बयान में कहा कि कंपनी पूरे भारत में सभी प्रमुख सरकारी अस्‍पतालों के साथ ही साथ प्राइवेट अस्‍पतालों में भी 2डीजी दवा को उपलब्‍ध कराएगी।

कंपनी ने कहा कि शुरुआती सप्‍ताह में कंपनी सभी महानगरों और टियर-1 शहरों के अस्‍पतालों में इस दवा को उपलब्‍ध कराएगी और इसके बाद इसकी उपलब्‍धता पूरे देश में सुनिश्‍चित की जाएगी। कंपनी द्वारा निर्मित इस दवा की शुद्धता 99.5 प्रतिशत है और इसकी बिक्री 2डीजी के नाम से की जाएगी।

डा. रेड्डीज के चेयरमैन सतीश रेड्डी ने कहा कि 2डीजी हमारे कोविड-19 पोर्टफोलियो में एक अन्‍य उत्‍पाद है। कोविड-19 महामारी के खिलाफ सामूहिक लड़ाई में डीआरडीओ के साथ भागीदारी कर हमें काफी प्रसन्‍नता है। डा. रेड्डीज ने कहा कि इस दवा का उपयोग केवल चिकित्‍सीय परामर्श और एक योग्‍य चिकित्‍सक की देखरेख में अस्‍पताल में भर्ती मध्‍यम से गंभीर कोविड-19 रोगियों पर ही किया जा सकता है।

इस एंटी-कोविड-19 थेरेप्‍यूटिक दवा के इमरेंजी उपयोग के लिए 1 मई, 2021 को मंजूरी दी गई थी। 2-DG को न्‍यूक्‍लियर मेडिसिन एंड एलाइड साइंसेस (आईएनएमएएस), जो डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन की लैबोरेटरी है, द्वारा डा. रेड्डीज के साथ सहयोग में विकसित किया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement