Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इस हफ्ते फिर से बैंक करेंगे माल्‍या के किंगफिशर हाउस की नीलामी, अब की बार कम होगा आरक्षित मूल्‍य

इस हफ्ते फिर से बैंक करेंगे माल्‍या के किंगफिशर हाउस की नीलामी, अब की बार कम होगा आरक्षित मूल्‍य

बैंकों के समूह द्वारा विजय माल्‍या के किंगफिशर हाउस तथा उत्तर गोवा में किंगफिशर विला की इस सप्ताह पुन: नीलामी का प्रयास होगा। इस बार आरक्षित मूल्य कम होगा।

Manish Mishra
Published : December 18, 2016 18:01 IST
इस हफ्ते फिर से बैंक करेंगे माल्‍या के किंगफिशर हाउस की नीलामी, अब की बार कम होगा आरक्षित मूल्‍य
इस हफ्ते फिर से बैंक करेंगे माल्‍या के किंगफिशर हाउस की नीलामी, अब की बार कम होगा आरक्षित मूल्‍य

मुंबई। संकट में फंसे शराब कारोबारी विजय माल्या की दो संपत्तियों की इस सप्ताह फिर नीलामी की कोशिश की जाएगी। बैंकों के समूह द्वारा शहर के किंगफिशर हाउस तथा उत्तर गोवा में किंगफिशर विला की इस सप्ताह पुन: नीलामी का प्रयास होगा। इस बार इन संपत्तियों के लिए आरक्षित मूल्य पिछली तीन नीलामियों की तुलना में कम होगा। 17 बैंकों का समूह माल्‍या की इन संपत्तियों की नीलामी कर रहा है।

यह भी पढ़ें : PMGKY के तहत घोषणा को भरना होगा दो पन्‍नों का फॉर्म, धन का स्रोत बताने की नहीं होगी जरूरत

115 करोड़ रुपए रखा गया है आरक्षित मूल्‍य 

  • हवाई अड्डे के पास स्थित 17,000 वर्ग फुट के किंगफिशर हाउस की नीलामी के लिए आरक्षित मूल्य 115 करोड़ रुपए रखा गया है।
  • यह नीलामी सोमवार को आयोजित की जाएगी।
  • आरक्षित मूल्य अगस्त में दूसरी विफल नीलामी से करीब 15 प्रतिशत कम है।
  • उस समय इसका नीलामी मूल्य 135 करोड़ रुपए तय किया गया था।
  • इससे पहले मार्च में किंगफिशर एयरलाइंस के मुख्यालय की नीलामी के लिए आरक्षित मूल्य 150 करोड़ रुपए रखा गया था।

यह भी पढ़ें : Festive Offers: सिर्फ 6999 में आईफोन 6 खरीदने का मौका, आईफोन 7 पर 8 फीसदी तक डिस्काउंट

उत्‍तरी गोवा स्थित किंगफिशर विला की नीलामी 22 दिसंबर को

  • उत्तरी गोवा में किंगफिशर विला की नीलामी 22 दिसंबर को की जाएगी।
  • इसके लिए आरक्षित मूल्य 81 करोड़ रुपए रखा गया।
  • यह अक्‍टूबर की नीलामी के मूल्य से पांच प्रतिशत कम है।
  • उस समय बैंकों ने इस संपत्ति की नीलामी के लिए आरक्षित मूल्य 85.29 करोड़ रुपए रखा था।
  • माल्या कभी इस विला का इस्तेमाल खर्चीली पार्टियां देने के लिए करते थे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement