Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. गुरुपर्व के अवसर पर बैंक बंद, ATM के बाहर दिखीं लंबी-लंबी कतारें

गुरुपर्व के अवसर पर बैंक बंद, ATM के बाहर दिखीं लंबी-लंबी कतारें

गुरुपर्व के अवसर पर देश के ज्‍यादातर हिस्सों में सोमवारको बैंक बंद होने के चलते नकदी के लिए परेशान लोगों की ATM के बाहर लंबी-लंबी कतारें देखी जा सकती हैं।

Manish Mishra
Published : November 14, 2016 15:52 IST
गुरुपर्व के अवसर पर बैंक बंद, ATM के बाहर दिखीं लंबी-लंबी कतारें
गुरुपर्व के अवसर पर बैंक बंद, ATM के बाहर दिखीं लंबी-लंबी कतारें

नई दिल्‍ली। गुरुपर्व के अवसर पर देश के ज्‍यादातर हिस्सों में सोमवार (14 नवंबर) को बैंक बंद होने के चलते नकदी के लिए परेशान लोगों की ATM के बाहर लंबी-लंबी कतारें देखी जा सकती हैं। लोग सुबह से ही ATM के बाहर पहुंच गए लेकिन सीमित नकदी के चलते बहुत कम लोगों को ही सफलता मिली है।

यह भी पढ़ें : बैंकों ने जनता में अब तक बांटे 30,000 करोड़ रुपए, नए नोटों के लिए ATM को किया जा रहा तैयार

ATM और बैंकों के बाहर हाथापाई की खबर

  • देश के कई हिस्सों में ATM और बैंकों के बाहर लोगों के बीच हाथापाई और तीखी बहसें होने की भी खबर है।
  • रेस्तरां मालिक, छोटे व्यापारी, ट्रांसपोर्टर इत्यादि की हालत चिंताजनक है क्योंकि उनकी नकदी पर निर्भरता बहुत अधिक है।
  • भारी भीड़ के चलते बैंक भी पूरी तरह सेवाएं देने में असमर्थ हैं।
  • सरकार के निर्देश देने के बाद बैंकों ने दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से प्रबंध करने शुरू कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें : खास जगहों पर 24 नवंबर तक चलेंगे 500 और 1000 के पुराने नोट, अब ATM से भी निकाल सकेंगे 2,500

ATM से पैसे निकालने की पाबंदियों में सरकार ने दी राहत

  • लोगों को थोड़ी राहत देते हुए सरकार ने बैंकों से और ATM से नकदी निकालने की पाबंदियों में थोड़ी राहत दी है।
  • इसके साथ ही चलन से बाहर हो चुके पुराने नोटों को बदलने की सीमा को भी थोड़ा बढ़ाया गया है।
  • इसके अलावा बाजार में नकदी प्रवाह को बढ़ाने के लिए सरकार ने नयी छपाई वाले 500 रुपए के नोटों को भी जारी किया है।
  • इन नोटों की नकल किया जाना बहुत मुश्किल है।
  • 8 नवंबर की रात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 के पुराने नोटों के चलन पर पाबंदी की घोषणा की थी।

वित्त मंत्रालय द्वारा समीक्षा किए जाने के बाद अब चलन से बाहर हो चुके 500 और 1000 के पुराने नोटों को नए नोटों से बदलने की सीमा को 4000 रुपए प्रतिदिन से बढ़ाकर 4500 रुपए प्रतिदिन कर दिया गया है। इसके अलावा ATM से नकदी निकालने की सीमा को 2000 रुपए प्रतिदिन से बढ़ाकर 2500 रुपए प्रतिदिन कर दिया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement