Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बैंकों को बासेल-तीन नियमों को पूरा करने के लिये 65 अरब डॉलर की अतिरिक्त पूंजी की जरूरत : फिच

बैंकों को बासेल-तीन नियमों को पूरा करने के लिये 65 अरब डॉलर की अतिरिक्त पूंजी की जरूरत : फिच

भारतीय बैंकों को बासेल-तीन के पूंजी पर्याप्तता नियमों को मार्च 2019 तक पूरा करने और ऋण वृद्धि को गति देने के लिए करीब 65 अरब डॉलर की जरूरत होगी।

Manish Mishra
Published : September 12, 2017 16:46 IST
बैंकों को बासेल-तीन नियमों को पूरा करने के लिये 65 अरब डॉलर की अतिरिक्त पूंजी की जरूरत : फिच
बैंकों को बासेल-तीन नियमों को पूरा करने के लिये 65 अरब डॉलर की अतिरिक्त पूंजी की जरूरत : फिच

नई दिल्लीभारतीय बैंकों को बासेल-तीन के पूंजी पर्याप्तता नियमों को मार्च 2019 तक पूरा करने और ऋण वृद्धि को गति देने के लिए करीब 65 अरब डॉलर की जरूरत होगी। फिच रेटिंग्स ने आज यह कहा। यह राशि पहले के अनुमान के मुकाबले कम है। रेटिंग एजेंसी फिच के अनुसार, पूंजी की कमजोर स्थिति का बैंक की व्यवहार्यता रेटिंग पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और अगर समस्या का समाधान नहीं होता है, इस पर और दबाव पड़ेगा।

यह भी पढें : राहुल गांधी ने की मोदी की आर्थिक नीतियों की आलोचना, बोले नोटबंदी पैरों पर कुल्‍हाड़ी मारने जैसा कदम था

फिच ने कहा कि,

भारतीय बैंकों को नए बासेल-तीन पूंजी मानकों को पूरा करने के लिए करीब 65 अरब डालर की अतिरिक्त जरूरत पड़ सकती है। इन मानकों को मार्च 2019 तक पूरी तरह क्रियान्वित किया जाना है।

इससे पहले, अमेरिकी क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने 90 अरब डॉलर की जरूरत बताई थी। अनुमान में कमी का कारण संपात्ति को युक्तिसंगत बनाना तथा ऋण में उम्मीद के मुकाबले कमजोर वृद्धि है। फिच के अनुसार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के पास जरूरत के अनुसार पूंजी जुटाने के लिये विकल्प सीमित है।

यह भी पढ़ें : विदेशी मुद्रा भंडार में चीन से बहुत पीछे है भारत, भारत के मुकाबले 10 गुना ज्‍यादा है चीन का फॉरेक्‍स रिजर्व

रेटिंग एजेंसी के अनुसार,

आंतरिक पूंजी सृजन की संभावना कमजोर है और निवेशकों का भरोसा कम होने की वजह से पूंजी बाजार तक पहुंच में बाधा है। ऐसे में वे पूंजी जरूरतों को पूरा करने के लिये सरकारों पर निर्भर रह सकते हैं।

सरकार चालू और अगले वित्‍त वर्ष के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र के 21 बैंकों में 3 अरब डालर और निवेश करने को लेकर प्रतिबद्ध है। इससे पहले सरकार 11 अरब डालर में से अधिकतर पूंजी उपलब्ध करा चुकी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement