Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. विजय माल्या की दिक्कतें बढ़ीं, बैंकों ने सुप्रीम कोर्ट में अवमानना कार्रवाई का मामला दायर किया

विजय माल्या की दिक्कतें बढ़ीं, बैंकों ने सुप्रीम कोर्ट में अवमानना कार्रवाई का मामला दायर किया

भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई में बैंकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है, जिसमें विजय माल्या के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई शुरू करने का आग्रह किया है।

Surbhi Jain
Updated : July 15, 2016 12:33 IST
विजय माल्या की दिक्कतें बढ़ीं, बैंकों ने सुप्रीम कोर्ट में किया अवमानना कार्रवाई का मामला दायर
विजय माल्या की दिक्कतें बढ़ीं, बैंकों ने सुप्रीम कोर्ट में किया अवमानना कार्रवाई का मामला दायर

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई में बैंकों के समूह ने सुप्रीम कोर्ट में एक नई याचिका दायर की है, जिसमें विजय माल्या के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई शुरू करने का आग्रह किया गया है। माल्या इस समय ब्रिटेन में हैं। बैंकों का आरोप है कि माल्या ने निर्देश के बावजूद अपनी पूरी संपत्ति का ब्यौरा नहीं दिया है।

न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ और आर. एफ. नरीमन की पीठ ने बैंकों के इस अंतरिम आवेदन पर 18 जुलाई को सुनवाई पर सहमति जताई है। अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने याचिका को तुरंत सुनवाई के लिये पेश किया था। रोहतगी ने दावा किया है कि माल्या ने अपनी संपत्ति के बारे में शीर्ष अदालत को सीलबंद लिफाफे में गलत ब्यौरा दिया है। उन्होंने कहा है कि कई सूचनाओं को छुपाया गया है जिनमें 2,500 करोड़ रूपए का लेनदेन भी शामिल है और यह अदालत की अवमानना है।

अदालत ने इससे पहले माल्या से उसकी संपत्ति का सीलबंद लिफाफे में ब्यौरा मांगा था। बैंकों के समूह ने हाल ही में आरोप लगाया था कि माल्या उसके खिलाफ मामले की जांच में सहयोग नहीं कर रहा है और अपनी विदेश स्थित संपत्ति के बारे में जानकारी नहीं दे रहा है। माल्या के जवाब के प्रत्युत्तर में दायर हलफनामे में बैंकों ने कहा है कि माल्या और उसके परिवार की विदेश स्थित संपत्ति की जानकारी उससे बकाये की वसूली के मामले में काफी अहम होगी।

यह भी पढ़ें-  माल्या ने USL के आरोपों को किया खारिज, कहा- नहीं हुई धन की हेराफेरी, कंपनी बेकार में लगा रही है आरोप

यह भी पढ़ें- यूनाइटेड स्प्रिट्स ने किया खुलासा, माल्‍या ने किया 1225 करोड़ रुपए का अनुचित लेनदेन

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement