नई दिल्ली। बैंकों के द्वारा बांटा गया कुल कर्ज 28 फरवरी को समाप्त पखवाड़े में 6.13 प्रतिशत बढ़कर 101.04 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। इस दौरान बैंकों में जमा राशियां 9 प्रतिशत बढ़कर 133.31 लाख करोड़ रुपये रहीं।
एक साल पहले एक मार्च, 2019 को समाप्त पखवाड़े के अंत में बैंकों द्वारा दिया गया कर्ज 95.20 लाख करोड़ रुपये और जमा राशि 122.30 लाख करोड़ रुपये थी। वहीं दूसरी तरफ इससे पिछले यानी 14 फरवरी, 2020 को समाप्त पखवाड़े में बैंकों का कर्ज 6.36 प्रतिशत बढ़कर 100.41 लाख करोड़ रुपये और जमा 9.2 प्रतिशत बढ़कर 132.35 लाख करोड़ रुपये पर था।
जनवरी, 2020 में बैंकों की कर्ज बांटने की रफ्तार घटकर 8.5 प्रतिशत रही, जो कि एक साल पहले इसी अवधि में 13.5 प्रतिशत थी। सेवा क्षेत्र को कर्ज कम रहने से वृद्धि दर घटी है। अवधि के दौरान सेवा क्षेत्र को बंटे कर्ज की वृद्धि दर 8.9 प्रतिशत रही, जो कि जनवरी, 2019 में 23.9 प्रतिशत रही थी। जनवरी में पर्सनल लोन की वृद्धि 16.9 प्रतिशत पर स्थिर रही। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार पर्सनल लोन के तहत होम लोन की वृद्धि 17.5 प्रतिशत रही। एक साल पहले समान अवधि में होम लोन की वृद्धि दर 18.4 प्रतिशत थी। वहीं एजुकेशन लोन में 3.1 प्रतिशत की गिरावट आई। जनवरी, 2019 में सेग्मेंट 2.3 प्रतिशत घटा था। जनवरी के दौरान एग्री लोन की वृद्धि 6.5 प्रतिशत रही एक साल पहले समान अवधि में इसमें 7.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। इसी तरह उद्योगों दिए गए कर्ज की वृद्धि दर घटकर 2.5 प्रतिशत पर आ गई। एक साल पहले समान अवधि में इसमें 5.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।