नई दिल्ली। हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहने वाले बैंक जल्दी ही हर शनिवार को बंद रह सकते हैं। देश में बैंकों के संगठन इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) और बैंक कर्मचारियों के संगठनों के बीच इसको लेकर पहले दौर की बातचीत हो चुकी है। बैंक कर्मचारियों के संगठन हर शनिवार को छुट्टी की मांग कर रहे हैं। उनकी इस मांग पर IBA भी गंभीरता से विचार कर रहा है।
समाचार वेबसाइट एनबीटी की खबर के मुताबिक इस मामले पर IBA और बैंक कर्मचारियों की यूनियनों के बीच इस महीने दूसरे दौर की बात होनी है और उसी में अंतिम फैसला लिया जा सकता है। अगर बैंकों की एसोसिएशन IBA ने कर्मचारियों की मांग मान ली तो हर शनिवार बैंक बंद रहेंगे।
अभी तक बैंकों में हर दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी रहती है, बैंक कर्मचारी रोजाना लगभग साढ़े 6 से 7 घंटे काम करते हैं। बैंक सुबह 10 बजे खुलते हैं और शाम को 5 बजे बंद हो जाते हैं। बैंक कर्मचारियों ने कहा है कि हर शनिवार छुट्टी दिए जाने पर रोजाना ज्यादा काम करने के विकल्प को चुना जा सकता है। नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स के उपाध्यक्ष अश्विनी राणा ने कहा कि काम करने का समय बढ़ता है तो शनिवार को छुट्टी मिलनी चाहिए। बैंक कर्मचारियों का तर्क है कि ग्राहकों की संख्या बढ़ने की वजह से उनपर काम का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में छुट्टियां भी बढ़नी चाहिए।