Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. कोरोना की वजह से बैंकों के समय में बदलाव, पढ़िए क्या है बैंकर्स समिति के निर्देश

कोरोना की वजह से बैंकों के समय में बदलाव, पढ़िए क्या है बैंकर्स समिति के निर्देश

बदलाव 22 अप्रैल से शुरू होकर 15 मई तक जारी रहेंगे। समिति के मुताबिक बाद में एक बार फिर स्थिति की समीक्षा की जाएगी  

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: April 20, 2021 19:41 IST
उत्तर प्रदेश में...- India TV Paisa
Photo:PTI

उत्तर प्रदेश में बैंकिंग के समय में बदलाव 

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट को देखते हुए बैंकों ने अपने कर्मचारियों और ग्राहकों को सुरक्षित रखने के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति ने अपने सभी सदस्यों को बैंकों के समय और कर्मचारियों की संख्या को लेकर निर्देश जारी किए हैं। फिलहाल बैंक ऑफ बड़ौदा इस फोरम का संयोजन कर रहा है। ये बदलाव 22 अप्रैल से शुरू होकर 15 मई तक जारी रहेंगे। समिति के मुताबिक बाद में एक बार फिर स्थिति की समीक्षा की जाएगी

क्या हैं समिति के निर्देश

बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक रिलीज जारी कर जानकारी दी है कि सदस्यों और सभी पक्षधारकों के साथ बात कर फैसला लिया गया है कि
- ग्राहकों के लिए बैंकिंग सेवाएं सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक मिलेंगी। बैंक 4 बजे बंद हो जाएंगे।
- बैंक आईबीए के द्वारा तय की गई न्यूनतम आवश्यक बैंकिंग सेवाओं को जारी रखेंगे जिसमें कैश जमा करना और कैश निकालना, चेक की क्लियरिंग, रेमिटन्स और सरकारी लेन देन शामिल हैं। इसके साथ ही ब्रांच जरूरत पड़ने पर अन्य सेवाएं भी दे सकता है। 

काम काज पर क्या होगा बदलाव
- बैंक 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम करेंगे। कर्मचारियों को अदल बदल कर ब्रांच में काम के लिए बुलाया जाएगा
- सभी वैकल्पिक वितरण चैनल काम करते रहेंगे
- बैक ऑफिस सेवाएं जैसे करंसी चेस्ट, एटीएम कैश लोडिंग वेंडर्स, कोर बैंकिंग सॉल्यूशंस, डाटा सेंटर, डाटा रिकवरी सेंटर, एटीएम बैक ऑफिस,  साइबर सिक्योरिटी, सर्विस ब्रांच, क्लियरिंग हाउस, बैंक ट्रेजरी हाउस, फॉरेक्स बैक ऑफिस, अपने सामान्य समय के मुताबिक कार्य करते रहेंगे।
- कर्मचारियों को सरकार के द्वारा घोषित कोविड नियमों का पालन करना होगा। 
- बैंक ऑफ बड़ौदा के मुताबिक इसके अलावा प्रदेश का प्रशासन जो फैसला लेगा वो मान्य होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement